Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

शिक्षा के अधिकार अधिनियम में संशोधन की मांग

रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि सम्मेलन बुधवार को वाइएमसीए हॉल में हुआ। इसकी अध्य

By Edited By: Updated: Wed, 01 Jun 2016 10:13 PM (IST)
Hero Image

रांची : नेशनल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधि सम्मेलन बुधवार को वाइएमसीए हॉल में हुआ। इसकी अध्यक्षता अक्षय प्रसाद सिंह व संचालन अरविंद कुमार ने किया। सम्मेलन का उद्घाटन वाइएमसीए के सचिव मनोज बागे ने किया। इसमें शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में संशोधन की मांग की गई। साथ ही निर्णय हुआ कि सितंबर में प्रांत स्तरीय रैली कर सरकार पर दवाब बनाया जाएगा। महासचिव नंदकिशोर झा ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए निजी स्कूलों से जुड़ना होगा। सुषमा केरकेट्टा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर प्रभात रथ, शैलवाहन कुमार, संजय प्रसाद, मनोज भट्ट, लक्षमीनाथ महतो आदि थे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें