Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ओवरलोड कोयला लदे रैक को रेलवे ने वापस लौटाया

पिपरवार : बचरा साइडिंग कर्मियों की लापरवाही की वजह से ओवरलोडिंग के आरोप में निजी कंपनी जीवीके पावर स

By JagranEdited By: Updated: Tue, 06 Jun 2017 08:26 PM (IST)
Hero Image
ओवरलोड कोयला लदे रैक को रेलवे ने वापस लौटाया

पिपरवार : बचरा साइडिंग कर्मियों की लापरवाही की वजह से ओवरलोडिंग के आरोप में निजी कंपनी जीवीके पावर साहिब, फिरोजपुर का कोयला लदा एक रैक रेलवे ने वापस कर दिया। सोमवार रात सवा आठ बजे बचरा साइडिंग पहुंचने पर उक्त एचएल रैक को कैरिंग कैपिसिटी के मुताबिक मशीनों की सहायता से खाली किया गया। विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त रैक चार जून को बचरा साइडिंग से लोड लेकर दोपहर साढे़ तीन बजे पंजाब के लिए रवाना हुआ था। मैक्लुस्कीगंज में वजन होने पर रैक में 5512.50 टन कोयला पाया गया। रैक के 58 में से 57 वैगनों में कैरिंग कैपिसिटी से 683 टन अधिक कोयला होने की जानकारी मिली। वर्षो से एक ही प्रकृति के कार्य करने में अभ्यस्त साइडिंग कर्मियों की इस लापरवाही ने कई सवाल खडे़ कर दिए हैं। इस मामले को लोग विभागीय मिलीभगत से निजी कंपनी को लाभ पहुंचाने का प्रयास बता रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार 28 मई व पाच जून को पहले भी उक्त कंपनी को दो रैक कोयला भेजा जा चुका है। अब रेलवे सीसीएल पर भारी भरकम जुर्माना लगा सकती है। सीसीएल सीकेएस के सीसीएल सचिव एसके चौधरी ने इस मामले में घोटाले की बू आने की बात करते हुए प्रबंधन से मामले की विस्तृत जाच की माग की है। साथ ही उन्होंने दोषी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जरूरत बताई है। बचरा साइडिंग मैनेजर विशप नाथ से इस संबंध में पूछने पर उन्होंने इसे मानवीय भूल बताया। कहा कि रेलवे से सीसी प्लस 6 के अंतर्गत रैक लोड करने का कोई निर्देश नहीं मिला था, जिसके कारण गलती हो गई।

----------

कोयला चोरी रोकने के लिए आरसीएम साइडिंग में महिला होमगार्ड की तैनाती

क्षेत्र की आरसीएम साइडिंग में कोयला चोरी के रोकथाम के लिए सीसीएल प्रबंधन ने महिला होमगार्ड को तैनात किया है। सुबह-शाम जब ग्रामीण महिलाएं कोयला ले जाने आतीं हैं, उस वक्त महिला होमगार्ड सीआइएसएफ सुरक्षा बलों के साथ कार्रवाई करेंगी। इस संबंध में एरिया सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन एमके सिंह ने बताया कि महिला होमगार्ड कोयला चोरी करने वालीं महिलाओं को भगाने के अलावा उन्हें पकड़ कर कानूनी कार्रवाई भी करेंगी। फिलहाल साइडिंग में 20 महिला होमगार्ड दिया गया है। जरूरत पड़ने पर इनकी संख्या बढ़ाई भी जा सकती है।