Move to Jagran APP

जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलेंगी बसें

रांची : उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला (विधि व्यवस्था) गिरिजाशकर प्रसाद की

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 Aug 2017 01:22 AM (IST)
Hero Image
जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों के लिए चलेंगी बसें

रांची : उपायुक्त मनोज कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला (विधि व्यवस्था) गिरिजाशकर प्रसाद की अध्यक्षता में ग्रामीण बस सेवा का संचालन संबंधी बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई। गिरिजाशकर प्रसाद ने कहा कि स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत ग्रामीण बस सेवा का परिचलन किया जाना है। इस योजना के तहत विभाग ने राची ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 12 बस रूटों का निर्धारण कर दिया है। नौ रूटों का नोटिफिकेशन विभाग को भेजा गया है। सरकार की मंशा है कि ग्रामीणो की आर्थिक स्थिति बेहतर हो साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों से स्कूल कॉलेज में पढ़ाई एवं चिकित्सा के साथ अन्य के लिए आने जाने में यातायात की परेशानी न हो, इसके लिए इन रूटों में नई बसों का परिचलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्टैंड अप इंडिया स्कीम के तहत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति महिला लाभुकों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा कम ब्याज दरों पर 10 लाख से एक करोड़ रुपये तक का लोन बैंक से दिया जाएगा। इन रूटों के लिए लाभुकों से कोई रोड टैक्स नहीं लिया जाएगा। एक रुपये टोकन मनी में परमिट निर्गत की जाएगी।

कम रखा जाएगा किराया

जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि ग्रामीण बस सेवा के तहत चलने वाली बसें नई व 24 सीटों वाली होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि बसों का रंग कोई भी हो सकता है। लेकिन, बस के दोनों साइड नीली पटृी पर 'ग्रामीण बस सेवा' लिखा होगा। बस के सामने उस रूट का विवरण अंकित होगा, जिस रूट पर उसे चलाया जाना है। बस का किराया कम रखा जाएगा, ताकि आम लोगों को फायदा मिल सके।

10 लाख से एक करोड़ तक का लोन

मौके पर बैंकों के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण बस सेवा सर्विस के तहत खरीदी जानेवाली बसों के लिए 10 लाख से एक करोड़ रुपये का लोन दिया जाएगा। लोन की राशि व्यक्ति विशेष की आय व संपत्ति के अनुरूप होगी। राशि का 25 फीसद खरीदार द्वारा देय होगा तथा 11.90 फीसद ब्याज के साथ कर्ज दिया जाएगा।

बैठक में उपस्थित प्रमुख एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को उपायुक्त के स्तर से आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिया गया तथा पूर्व से निर्धारित रूट के अतिरिक्त अन्य नए रूटों के संबंध में अपना प्रस्ताव देने को कहा गया। उप परिवाहन आयुक्त-सह-सचिव , जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान, सभी प्रखंडों के प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, जिला बस ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।