Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चक्रधरपुर रेल मंडल में बंटा 16.35 करोड़ रुपये का बोनस

By Edited By: Updated: Tue, 08 Oct 2013 01:11 AM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को बोनस की सौगात मिला। चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस का भुगतान किया गया। चक्रधरपुर वित्त विभाग द्वारा मंडल के 20,198 रेल कर्मचारियों के बीच 16 करोड़ 35 लाख रुपये का भुगतान बैंक खाता के माध्यम से किया गया। रेल कर्मचारियों को दुर्गोत्सव पर बोनस मिलने से उनके परिजन एवं रेलकर्मी काफी खुश हैं। बताते चलें कि पिछले एक माह से बोनस के लिए रेलवे के कर्मचारी टकटकी लगाए बैठे थे। सोमवार को सभी 20,198 रेलवे कर्मचारियों को बोनस का भुगतान उनके बैंक खातों में कर दिया गया। जबकि मंडल में कुल 22 हजार रेलकर्मी कार्यरत है। लेकिन कई कर्मचारियों को बोनस का लाभ नहीं मिल पाया।

------

रेलवे के बोनस से दुकानदारों को भी फायदा

चक्रधरपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को बोनस मिलने से स्थानीय दुकानदारों को भी लाभ मिलेगा। अधिकतर रेलकर्मी चक्रधरपुर में ही दुर्गोत्सव में कपड़े से लेकर अन्य सामाग्रियों की खरीदारी करते है। जिससे यहां के दुकानदारों को लाभ पहुंचेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें