Move to Jagran APP

नंबरों से संतुष्ट नहीं तो कराएं वेरीफिकेशन

By Edited By: Updated: Wed, 30 May 2012 12:00 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं के रिजल्ट की घोषणा कर दी है, लेकिन काफी ऐसे बच्चे हैं जो अपने प्राप्तांकों से खुश नहीं हैं और उन्हें लगता है नंबरों की गणना में कुछ कमी रह गई है। ऐसे बच्चों के लिए सीबीएसई ने दिल्ली जोन में 26 सेंटर बनाएं हैं, जहां बच्चे उन विषयों की कॉपी का वेरीफिकेशन करवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें उन्हें लगता है कि उन्हें अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। छात्र रिजल्ट आने के दिन से 21 दिन के अंदर वेरीफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए 200 रुपये प्रति विषय जमा करवाने होंगे। अगर पांच दिन के अंदर तत्काल वेरीफिकेशन करवाना है तो प्रति विषय 300 रुपये का भुगतान करना होगा। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

दिल्ली जोन में वेरीफिकेशन सेंटर

-बाल भवन पब्लिक स्कूल, पाकेट-बी, फेज-2 मयूर विहार।

-यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल, ए-ब्लाक, प्रीत विहार।

-नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल, आइपी एक्सटेंशन।

-सेंट गिरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-3, रोहिणी।

-ग्रीनफिल्ड पब्लिक स्कूल, जीटीबी अस्पताल के सामने, दिलशाद गार्डन

-ज्ञानदीप विद्या भवन, ब्लाक-सी-10, यमुना विहार।

-गुरु हरिकिशन पब्लिक स्कूल, वेस्ट ज्योति नगर, शाहदरा।

-लीलावती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शक्ति नगर।

-महावीर सीनियर मॉडल स्कूल, जीटी करनाल रोड।

-महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, डीयू ब्लाक पीतमपुरा।

-किट व‌र्ल्ड स्कूल, पीतमपुरा।

-वेद व्यास डीएवी पब्लिक स्कूल, विकासपुरी।

-एसडी पब्लिक स्कूल, ईस्ट पटेल नगर।

-गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, रोड नंबर-73, पंजाबी बाग।

-साधु वासवानी इंटरनेशनल, जीईएस, शांति निकेतन।

-ग्रीनफिल्ड स्कूल, ए-2, सफदरगंज एंक्लेव।

-रेड रोज पब्लिक स्कूल, डी- ब्लाक, साकेत।

-गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल, कालकाजी।

- माडर्न स्कूल, बाराखंभा।

-एसएसएलटी गुजरात सीनियर सकेंडरी स्कूल, राज निवास मार्ग।

-कॉर्मशियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरियागंज।

-सालवान पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर, दीप बंधु पब्लिक स्कूल।

-दीपांशु पब्लिक स्कूल, राजेंद्र नगर।

-राइजिंग स्टार एकेडमी, राज नगर, पीतमपुरा।

-कैंब्रिज फाउंडेशन स्कूल, राजौरी गार्डन।

-स्प्रिंग मिडोज पब्लिक स्कूल, नजफगढ।

जागरण संवाददाता