Move to Jagran APP

भगवान कृष्ण के भोग के लिये झटपट बनायें मखाने की खीर

By Edited By: Updated: Mon, 22 Aug 2016 12:18 PM (IST)
Hero Image
भगवान कृष्ण के भोग के लिये झटपट बनायें मखाने की खीर

कितने लोगों के लिए : 4

सामग्री :

2 कप मखाने, 1 किग्रा. दूध, 1/2 कटोरी चीनी, 2 टे.स्पून देसी घी, 3-4 हरी इलायची।

सजाने के लिये:

बादाम, काजू, सूखा नारियल (कद्दूकस किया हुआ), किशमिश।

विधि :

कड़ाही में घी गर्म करके, उसमें मखानों को डालकर भून लें, भूने हुए मखानों को प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें। ठंडा होने पर मोटा-मोटा कूट लें।

दूध को उबलने दें जब दूध उबल जाये तो उसमें कुटे हुए मखाने डालकर पकाये और चीनी और इलायची भी डाल दें। गाढ़ा होने तक पकाते रहें।

बादाम, सूखा नारियल, काजू और किशमिश डालकर सर्व करें।

व्रत के अन्य व्यंजनों के लिये क्लिक करें....