Move to Jagran APP

गुस्सैल है आपका बच्चा तो ऐसे करें कंट्रोल

क्या आप भी अपने बच्चे के गुस्सैल और उग्र व्यवहार से परेशान है तो अपनाइये ये टिप्स...

By Babita kashyapEdited By: Updated: Sat, 18 Jun 2016 10:22 AM (IST)
Hero Image
क्या आपका बच्चा भी गुस्सैल प्रवृत्ति का है। जिद्द करना, बात-बात पर समान उठाकर फेंक देना, खिलौने तोडऩे, दूसरे बच्चों पर हाथ उठाना उसकी आदतों में शुमार है। ऐसे बच्चों के माता-पिता उनकी ये हरकत देखकर काफी परेशान हो जाते हैं। आखिर क्या है इसकी वजह, अक्सर जब बच्चों की जिद्द पूरी नही होती तो वह इस तरह का व्यवहार करने लगते हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि ऐसे बच्चों का गुस्सा कैसे नियंत्रित किया जाये।

ये बात तो सौ फीसदी सही है कि बच्चा जिस वातावरण में रहता है वैसे ही व्यवहार करता है। इसके लिये माता-पिता ये याद रखें की बच्चे के सामने कभी-भी गुस्सा न दिखायें और न ही कोई हिंसक व्यवहार करें। बच्चे को ऐसे लोगों से भी दूर रखें जो चिड़चिड़ा और शार्ट टैम्पर हो।

पढ़ें: बढ़ेगा बच्चों में प्यार

बच्चा को जब भी गुस्सा आये उसे डांटे या मारे पीटे नहीं बल्कि प्यार से उसे अपने पास बुलायें।

बच्चे को मारने से वह और उग्र हो जाएगा।

अगर आप दोनों कामकाजी हैं तो आपके लिये और भी जरूरी है कि बच्चे के व्यवहार को समझे। उसे आपके प्यार कि बहुत जरूरत है, उसके साथ समय बिताये, कोई खेल खेलें, अपने हाथों से उसका मनपसंद खाना खिलाये।

पढ़ें: अब और मधुर हो जाएगा ये रिश्ता

वीकेंड पर कहीं बाहर घुमाने ले जाये। बच्चे के प्रति अपने प्यार का इजहार करें उसे बताये कि वह आपके लिये कितना अनमोल है।

पढ़ें: बच्चे को चाहिए आपका साथ