Move to Jagran APP

शिशु संग कभी न करें ये काम नही तो गंभीर होगा अंजाम

कभी-कभी अंजाने में हम ऐसी गलती कर बैठते हैं जो हमारे नन्हे शिशु के लिये जानलेवा भी हो सकती हैं आइये जानते हैं आखिर क्या हैं ये गलतियां

By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 09 Jun 2016 01:37 PM (IST)
Hero Image
भगवान का दूसरा रूप कहे जाने वाले बच्चे जिस घर में आते ही उसकी किलकारियों से घर का सूनापन कहीं खो जाता है और घर के हर सदस्य का चेहरा उसके इर्दगिर्द खुशियों से झूम उठता है। लेकिन कभी-कभी न चाहते हुए भी कुछ ऐसी गलतियां हमसे हो जाती हैं जो इन खुशियों को मातम में बदल देती हैं। पेरेंट्स.कॉम के अनुसार कुछ ऐसे कारण भी हैं जो किसी भी शिशु के लिये जानलेवा हो सकते हैं-

- सोते समय बच्चे का सिर अधिक ऊंचा न रखें इससे बच्चे के श्वसन नलिकाओं में रुकावट आ सकती है।

- बच्चे को कभी भी पेट के बल न सुलाये पेट दबने से उसका वायुमार्ग बाधित हो सकता है जिससे उसकी जान भी जा सकती है।

पढ़ें: बच्चे सबसे पहले क्यों बोलते हैं मामा और पापा

- कभी-कभी हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि बच्चा का रोना भी हमें सुनाई नही आता ये स्थिति बच्चों के लिये बहुत नुक्सानदायक साबित हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक रोना किसी बच्चे को बहरेपन की स्थिति तक पहुंचा सकता है, जिसकी वजह से बच्चा मानसिक आघात का शिकार भी हो सकता है।

- 6 महीने से छोटे शिशु को ज्यादा पानी नहीं पिलाये, शिशु को ज्यादा पानी देने से उनके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट का असंतुलन हो सकता है तथा उनके शरीर में बढऩे वाले सोडियम का स्तर भी कम हो सकता है।

- अगर बच्चा बोतल से दूध पी रहा है तो ध्यान रखें कि दूध पीने के बाद बोतल तुरंत हटा लें। दूध की बोतल मुंह में लगे रहने से उसका दम भ घुट सकता है।

- बच्चे को समय से स्तनपान कराये। समये से पहले स्तनपान कराने से उसे पाचन संबंधी दिक्कते हों सकती हैं।

- बच्चे को कभी-कभी जोर-जोर से न तो उछाले और न ही झुलाये, इससे उसके आंतरिक अंगों को नुक्सान पहुंच सकता है।

पढ़ें: गर्मियों में बच्चों की देखभाल