कितनी उम्र तक बच्चों को सार्वजनिक रूप से नग्न रखना चाहिए
मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस युग में कुछ लोग बच्चों की तस्वीरें लेते हैं और उन्हें अन्य विकृत मानसिकता के लोगों के साथ शेयर करते हैं।
By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 17 Jun 2016 04:43 PM (IST)
लंदन। बच्चों को किस उम्र तक सार्वजनिक जगहों पर नग्न रहने दिया जा सकता है, इसे लेकर मांओं की राय बंटी हुई है। हर घंटे बच्चों के यौन शोषण के दर्ज होने वाले मामलों के कारण महिलाएं बच्चों को कम उम्र से ही नग्न होकर नहीं घूमने देती हैं।
एक पैरेंटिंग फोरम ने हाल ही में मांओं से सवाल किया कि क्या युवा लड़कियों को पार्क में नग्न होकर खेलने देना चाहिए। इस पर कुछ महिलाओं ने कहा कि इसमें कोई परेशानी नहीं है। वहीं अन्य महिलाओं ने इसे बच्चों के लिए खतरनाक और अमर्यादित कहा। मैंचेस्टर की साइकोलॉजिस्ट एम्मा केनी ने कहा कि बच्चे पूरी तरह निर्दोष होते हैं, लेकिन सोसाइटी उनकी मांओं को माफ नहीं करती है। नि:संदेह सभी पुरुष बच्चों का शोषण करने वाले नहीं होते हैं। मगर, हमें यह स्वीकार करना होगा कि मोबाइल टेक्नोलॉजी के इस युग में कुछ लोग बच्चों की तस्वीरें लेते हैं और उन्हें अन्य विकृत मानसिकता के लोगों के साथ शेयर करते हैं।
इसके अलावा वे माता-पिता भी आपके बारे में अच्छी राय नहीं रखते हैं, जो अपने बच्चे को नग्न होकर नहीं खेलने देना चाहते हैं। वह बताती हैं कि पांच साल की उम्र तक बच्चे अपने शरीर को लेकर अधिक जागरुक हो जाते हें और ऐसे में नग्न घूमने पर उन्हें परेशान किया जा सकता है।