नेल पेंट अर्जेंट हटाना है पर रिमूवर का पता नहीं? तो ये घरेलू जुगाड़ करेंगे आपका काम आसान
किसी शादी या पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं और नेल पेंट निकालने के लिए रिमूवर नहीं मिल रहा है तो टेंशन न लें। आप घर में मौजूद कुछ चीजों की मदद से भी आसानी से नेल पेंट रिमूव कर सकते हैं। यह चीजें इस्तेमाल करने में भी आसान हैं और नाखूनों को इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर घर पर नेल पेंट रिमूवर खत्म हो गया है और आपको कहीं किसी पार्टी में जाना है, तो कुछ घरेलू नुस्खे आपके नेल्स पर लगे पुराने नेल पेंट को आसानी से निकाल सकते हैं। ये चीजें आपके घर पर आसानी से मिल जाती हैं और आपके नेल्स को डैमेज भी करतीं।
टूथपेस्ट
- कॉटन बॉल पर या फिर अपने नाखूनों के ऊपर टूथपेस्ट की थोड़ी मात्रा लेकर लगाएं।
- अब नेल फाइलर की मदद से हर नाखून के ऊपर लगे नेल पेंट को निकाल लें।
- हाथों को अच्छी तरह धो लें और देखें कि कहीं नेल पेंट छूट तो नहीं गया। ऐसा होने पर इस प्रोसेस को दोहराएं।
हैंड सेनेटाइजर
- इसमें मौजूद अल्कोहल नेल पेंट निकालने के लिए एक अच्छा सॉल्वेंट है।
- सबसे पहले अपनी उंगलियों को थोड़ी देर के लिए गुनगुने पानी में डुबोकर रखें।
- अब कॉटन बॉल के ऊपर सेनेटाइजर डालें और सभी नेल पेंट लगे नेल्स के ऊपर घुमाएं।
- कलर निकलने तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।
यह भी पढ़ें- चेहरे का निखार दोगुना कर देती हैं खूबसूरत पलकें, इन नेचुरल तरीकों से बनाएं इन्हें लंबा और घना
ऑरेंज जूस और विनेगर
- इन दोनों की थोड़ी-थोडी मात्रा लेकर एक बाउल में मिक्स कर लें।
- अब एक कॉटन बॉल पर इस घोल को लें और नेल्स के ऊपर 10-15 मिनट तक लगाए रखें।
- जब आप देखें कि नेल पेंट सॉफ्ट होने लगा है तो कॉटन बॉल की मदद से हर नाखून के ऊपर हल्के हाथों से रगड़ें। जरूरत पड़ने पर इस प्रोसेस को फिर दोहराएं।
- हेयर स्प्रे
- अल्कोहल कंटेंट वाले हेयर स्प्रे को आप एक अच्छे नेल पेंट रिमूवर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बस अपने नेल्स के ऊपर इसे स्प्रे करना है और पेंट लगे हर नाखून के ऊपर कॉटन बॉल से हल्के हाथों से पोंछना है।
बेकिंग सोडा
- इसका इस्तेमाल घर में काफी सारी चीजों की सफाई के लिए होता है।
- नेल पेंट हटाने के लिए एक गीले कपड़े के ऊपर बेकिंग सोडा को छिड़कें और फिर इस कपड़े से नेल्स के ऊपर धीरे-धीरे रब करें।
- इसमें थोड़ा लंबा वक्त लग सकता है।
नींबू का रस
- गुनगुने पानी के बाउल में हल्का सोप डालकर अपनी उंगलियों को कुछ देर तक डुबोकर रखें।अब एक नींबू काटकर उसका रस अपने नाखूनों के ऊपर निचोड़ दें।
- अपने नेल पेंट को कॉटन पैड या फिर पेपर टॉवेल की मदद से पोछें। अब उंगलियों को धो लें और जरूरत पड़ने पर इस प्रक्रिया को दोहराएं।
- अगर आपके नाखूनों के आस-पास किसी प्रकार की चोट या खरोंच है तो इस नुस्खे को ना आजमाएं, आपको जलन महसूस हो सकती है।
ये नेल पेंट रिमूवर हैं सेफ
- बाजार में मौजूद ऐसे नेल पेंट रिमूवर लें जो एसेंशियल ऑयल युक्त हो।
- उसमें विटामिन ए, सी और ई जैसे पोषक तत्व हों।
- इससे आपके नाखूनों को पोषण मिलेगा और वे लंबे समय तक खूबसूरत व हेल्दी बने रहेंगे।
यह भी पढ़ें- काले और घने चाहिए Eyebrow के बाल, तो हल्दी में मिलाकर बस एक महीना लगाएं ये 4 घरेलू चीजें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।