ऐसी पट्टी जो बिना खुले बता देगी कितना भरा घाव
ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने 5 जी तकनीक की मदद से ऐसी पट्टी तैयार की है जिसे बिना खोले ही ये बताएगी कि घाव कितना भर गया है और उसकी क्या स्थिति है।
वैज्ञानिकों ने ऐसी पट्टी विकसित की है जिससे घाव भरने की स्थिति को देखने के लिए उसे खोलने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह पट्टी ही बताएगी कि घाव कितना भर गया है और उसकी क्या स्थिति है। ब्रिटिश शोधकर्ताओं ने 5 जी तकनीक की मदद से ऐसी पट्टी तैयार की है। इसका अगले एक साल में परीक्षण शुरू होने की उम्मीद है। यह पट्टी सिर्फ यही नहीं बताएगी कि चोट कितना ठीक हुई बल्कि इसकी रिपोर्ट डॉक्टर को भी देगी। 5जी तकनीक के इस्तेमाल से यह पता चल सकेगा कि किस तरह के उपचार की जरूरत है और मरीज की स्थिति पर भी नजर रखा जा सकेगा। स्वानसी यूनिवर्सिटी के लाइफ साइंस इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष मार्क क्लेमेंट ने बताया कि नई पट्टी में नैनो टेक्नोलाजी का इस्तेमाल किया गया है। इससे किसी भी समय घाव की दशा की सही जानकारी मिल सकती है।
-प्रेट्र
यह भी पढ़ें : बीमारियों की जांच के लिए सस्ता उपकरण