मनसे से रिश्तों पर नीतीश ने मोदी को घेरा
बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
By Edited By: Updated: Wed, 12 Mar 2014 03:38 PM (IST)
पटना, जागरण ब्यूरो। बिहार के पूर्णिया जिले में सोमवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें आड़े हाथों लिया। इशारों में उन्होंने सवाल किया कि आखिर वो (नमो) कैसे बिहार बनाएंगे? उनके पास न तो बिहार के बारे में ज्ञान है, न ही इस प्रदेश से प्रेम है।' नीतीश ने बाकायदा फेसबुक पर कविता के माध्यम से अपनी टीस उतारी। उन्होंने कहा कि बिहार के युवा, यहां के आत्मविश्वास के प्रतीक हैं। बिहार उन लोगों को माफ नहीं करेगा, जो बिहारियों पर हमला करने वालों और उनकी आकांक्षाओं को घायल करने वालों से साठगांठ करेंगे।
आडवाणी का रथ रोका अब मोदी को रोकूंगा: लालू मुजफ्फरपुर। राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि चुनाव का डंका बज चुका है। बापू की कर्मभूमि से दिल्ली का जनादेश मांगने निकला हूं। सत्ता पर सांप्रदायिक शक्तियों को काबिज नहीं होने दूंगा। बिहार में आडवाणी का रथ रोका, अब नरेंद्र मोदी को मात दूंगा। वे सोमवार को बेतिया और पूर्वी चंपारण के केसरिया में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। बेतिया के महाराजा स्टेडियम में लालू ने कहा कि अगर हस्तिनापुर की गद्दी पर संप्रग काबिज हुआ तो देश की दशा-दिशा बदलेगी। मोदी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुए तो बंगलादेशी शरणार्थियों का आगमन होगा। पप्पू यादव को राजद का टिकट
पटना। विवादित पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव फिर राजद में लौट आए हैं। पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने उन्हें पुरस्कारस्वरूप मधेपुरा से लोकसभा का टिकट भी थमा दिया। इससे पहले वे राजद को छोड़कर जदयू में चले गए थे। समाचार कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस पहुंची चुनाव आयोग
नई दिल्ली। अयोध्या मुद्दे पर एक समाचार चैनल के कार्यक्रम के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। पार्टी का मानना है कि भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी को फायदा पहुंचाने के लिए यह कार्यक्रम दिखाया गया। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस विधि विभाग के सचिव केसी मित्तल ने कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले इस कार्यक्रम को स्पष्ट तौर पर मोदी के प्रचार के लिए ही बनाया गया। इंडिया न्यूज के खिलाफ चुनाव आयोग को भेजी शिकायत में कहा गया कि कार्यक्रम में कई बार मोदी और लाल कृष्ण आडवाणी की तस्वीरें (पृष्ठभूमि में मंदिर) दिखाई गई। साथ ही एक नारा भी लिखा था, 'मोदी-आडवाणी बोलेंगे, हे राम'। मित्तल ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए कहा है कि चुनाव की घोषणा के समय इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट है। इस तरह की रिपोर्ट लोगों में नफरत फैलाने और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली होती हैं। यह कार्यक्रम नेशनल ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्ड अथारिटी के निर्देशों के अनुरूप भी नहीं था। चुनाव से संबंधित समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।