Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बुधवार तक भोपाल आएगा डबल डेकर का रैक

By Edited By: Updated: Tue, 02 Apr 2013 12:18 AM (IST)
Hero Image

भोपाल [नप्र]। हबीबगंज से इंदौर के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन का रैक फिलहाल कपूरथला कोच फैक्ट्री से एक स्टेशन आगे हुसैनपुर पर ही खड़ा है। इसके मंगलवार दोपहर तक दिल्ली पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसके बाद मंगलवार को इसे दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना किया जाएगा। जो देर रात इसी दिन या बुधवार सुबह तक भोपाल पहुंचेगा। डबल डेकर ट्रेन के कोच की चौड़ाई अन्य ट्रेनों के कोच की चौड़ाई से 4 इंच अधिक होने के कारण इसे चलाने में तकनीकी दिक्कत आ रही है।

सूत्रों का कहना है कि जिस रेल लाइन पर राजधानी ट्रेनों का संचालन हो रहा हैं उस ट्रेक पर ही डबल डेकर का रैक चल पाएगा। किसी भी स्टेशन की लूप लाइन पर इसे लेने में प्लेटफार्म और कोच की टक्कर हो सकती है। इसके लिए इसका खास ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए सभी जोन के कंट्रोल को निर्देश दिए जाएंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर