Move to Jagran APP

फिल्म रिलीज को लेकर एमएनएस से मिला इम्पा

करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल', शाह रुख खान की 'रईस' और 'डियर जिंदगी' की रिलीज को लेकर फिल्म निर्माताओं के संघ इम्पा ने गुरुवार को एमएनएस नेताओं से मुलाकात की। इम्पा ने एमएनएस से इन फिल्मों के रिलीज के विरोध के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2016 06:16 AM (IST)

मुंबई, प्रेट्र। करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल', शाह रुख खान की 'रईस' और 'डियर जिंदगी' की रिलीज को लेकर फिल्म निर्माताओं के संघ इम्पा ने गुरुवार को एमएनएस नेताओं से मुलाकात की। इम्पा ने एमएनएस से इन फिल्मों के रिलीज के विरोध के फैसले को वापस लेने का आग्रह किया। लेकिन राज ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अपने रुख पर कायम रही। इन फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने के विरोध में एमएनएस ने महाराष्ट्र में इन्हें रिलीज नहीं होने देने का फैसला किया है।
इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) के अधिकारियों ने इस मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट कर्मचारी सेना की कार्यकारी अध्यक्ष शालिनी ठाकरे के साथ बैठक की। इम्पा के अध्यक्ष टीपी अग्रवाल ने कहा कि इन फिल्मों पर भारतीय निर्माताओं ने पैसे लगाए हैं। अगर फिल्म रिलीज नहीं होगी तो उन्हें नुकसान होगा। जबकि शालिनी ने कहा कि हम लोगों की इच्छा के तहत ऐसा कर रहे हैं। हम लोगों की इच्छा के खिलाफ नहीं जाएंगे। अग्रवाल ने कहा कि हम उनसे फिर मिलेंगे और मामले के हल का प्रयास करेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।