Move to Jagran APP

गायक अभिजीत का नया ट्विटर अकाउंट भी बंद

ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य का नया अकाउंट भी बंद कर दिया है। विवादित ट्वीट को लेकर उनका अकाउंट निलंबित कर दिया था।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Fri, 02 Jun 2017 09:01 AM (IST)
Hero Image
गायक अभिजीत का नया ट्विटर अकाउंट भी बंद
मुंबई, आइएएनएस/प्रेट्र। ट्विटर ने गायक अभिजीत भट्टाचार्य का नया अकाउंट भी बंद कर दिया है। उन्होंने सोमवार सुबह नया अकाउंट बनाकर ट्विटर पर वापसी की थी, लेकिन कुछ घंटे बाद ही रात में इसे बंद कर दिया गया। इस सोशल नेटवर्किंग साइट ने विवादित ट्वीट को लेकर पिछले हफ्ते उनका अकाउंट निलंबित कर दिया था।
58 वर्षीय अभिजीत ने दोबारा ट्विटर से जुडऩे के बाद सोमवार को वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वह राष्ट्र विरोधियों के खिलाफ हैं। उन्होंने वीडियो क्लिप में कहा, 'यह मेरा नया ट्विटर अकाउंट है। जब तक मेरा सत्यापित अकाउंट सक्रिय नहीं हो जाता, तब तक कृपया मुझे इस अकाउंट पर फालो करें। मेरे नाम के दूसरे सभी अकाउंट फर्जी हैं और मेरी छवि खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।' उन्होंने वीडियो के शीर्षक में लिखा, 'वंदेमातरम, मैं लौट आया हूं। राष्ट्र विरोधी मेरी आवाज को रोक नहीं सके। भारतीय सेना को सैल्यूट।'

 अभिजीत ने पिछले हफ्ते सिलसिलेबार ट्वीट करके कुछ महिला यूजरों खासतौर पर जेएनयू की छात्रा और सामाजिक कार्यकर्ता शहला राशिद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद 23 मई को ट्विटर ने उनके अकाउंट को निलंबित कर दिया था। इसके विरोध में जानेमाने पाश्र्व गायक सोनू निगम ने ट्विटर छोडऩे का एलान किया था।

यह भी पढें: खाकी रंग में कभी रंगे थे अमिताभ, अब अमिताभ के रंग में खाकी

यह भी पढें: 1993 के मुंबई विस्फोट में अबू सलेम के खिलाफ फैसला 16 जून को

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।