बारिश, बाढ़ से बेहाल मराठवाड़ा में नौ मरे
पिछले दो-तीन वर्षों से पानी की किल्लत झेल रहे महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में इन दिनों बारिश से हाल बेहाल है। बारिश से आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई, प्रेट्र । पिछले दो-तीन वर्षों से पानी की किल्लत झेल रहे महाराष्ट्र के मराठवाड़ा में इन दिनों बारिश से हाल बेहाल है। बारिश से आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
मराठवाड़ा मंडलीय आयुक्त कार्यालय के अधिकारियों ने बताया, क्षेत्र के जालना और नांदेड़ जिले में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण लातूर और बीड जिलों में पांच लोग डूब गए हैं। पीडि़तों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
हालांकि, लौटते मानसून से दाल के उत्पादन को लाभ मिलने की बात कही जा रही है। मराठवाड़ा में इस बार भारी बारिश हुई है। इसी कारण शुष्क क्षेत्रों में बाढ़ आ गई। बीड के कुछ इलाकों में रविवार को 12 घंटे से कम समयावधि में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस कारण यहां जनजीवन प्रभावित हुआ।
बीड जिलाधिकारी नवलकिशोर राम ने बताया, यह दुर्लभ घटना है, इसलिए हमने निकास और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा टीम की मदद मांगी है।