Move to Jagran APP

सामाजिक वनीकरण विभाग देगा नाग नदी उदगम को पुनर्जीवन

शहर सीमा में नाग नदी पुनरुत्थान अभियान को भले ही सफलता का अमलीजामा नसीब ना हो पाया हो, लेकिन उसके लावा गांव के उदगम से लेकर अंबाझरी तालाब तक के भाग को नया जीवन देकर नए सीरे से संवारने की कवायद छेड़ी जानेवाली है।

By Bhupendra SinghEdited By: Updated: Wed, 13 Jan 2016 04:42 AM (IST)
Hero Image

नागपुरशहर सीमा में नाग नदी पुनरुत्थान अभियान को भले ही सफलता का अमलीजामा नसीब ना हो पाया हो, लेकिन उसके लावा गांव के उदगम से लेकर अंबाझरी तालाब तक के भाग को नया जीवन देकर नए सीरे से संवारने की कवायद छेड़ी जानेवाली है।

सामाजिक वनीकरण विभाग की ओर से नदी के इस भाग को संवारने की पहल की जा रही है। विभाग से जुड़े अधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस योजना के िलए महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के साथ विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हो चुकी है।

फिलहाल इस परियोजना का जमीनी स्तर पर काम प्रारंभ नहीं हुआ है, लेकिन जल्द ही इस भाग को संवारने का कार्य शुरू हो जाएगा।

उल्लेखनीय है कि नाग नदी का उदगम वैसे आम तौर पर अंबाझरी तालाब से माना जाता है, लेकिन कई जानकार नाग नदी के उदगम का स्रोत अंबाझरी तालाब से तकरीबन 3 किलोमीटर दूर लावा गांव से मानते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।