Move to Jagran APP

ग्लोबल इंडियन अचीवर अवॉर्ड से नवाजे गए आचार्य ज्योति वर्धन साहनी

नई दिल्ली। ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस(एआईएसी) ने देश के सबसे बड़े और सम्मानित अवॉर्ड समारोह का आयोजन 21 अगस्त को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के चुनिंदा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में समाज के लिए आदर्श व्यक्तित्व और उनके कायरें के सम्मान के लिए पुरस्कृत किया गया। दिल्ली के प्रसिद्ध ज्योतिष्चा

By Edited By: Updated: Fri, 29 Aug 2014 04:37 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। ऑल इंडिया अचीवर्स कॉन्फ्रेंस(एआईएसी) ने देश के सबसे बड़े और सम्मानित अवॉर्ड समारोह का आयोजन 21 अगस्त को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के चुनिंदा लोगों को अपने कार्यक्षेत्र में समाज के लिए आदर्श व्यक्तित्व और उनके कायरें के सम्मान के लिए पुरस्कृत किया गया।

दिल्ली के प्रसिद्ध ज्योतिष्चार्य वास्तुशास्त्री आचार्य ज्योति वर्धन साहनी को ज्योतिष व वास्तु के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए जेम ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आचार्य ज्योति वर्धन साहनी के कहा कि इस सम्मान के बाद समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मैं प्रयास करूंगा कि मैं समाज के लिए अधिक से अधिक अपना योगदान दे सकूं।

कार्यक्रम में इंडस्ट्रियल कैटिगरी में एचपीसीएल के मैनेजिंग डायरेक्टर एस.सी.मेहता, वुमन कैटिगरी में मीरा सरीन, एस्ट्रोलॉजी में पंडित जयप्रकाश शर्मा लालधागे वाले, न्योमोलिजिस्ट कैटिगरी में हैदराबाद के डॉक्टर नेहरू आदि को भी सम्मानित किया गया।

पद्मश्री पीनाज मसानी, मशहूर एक्टर रजा मुराद, अवतार गिल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति बरखा सिंहस मशहूर हास्य कलाकर सुनील पॉल व राकेश बेदी और डॉ.जेनिस दरबारी के द्वारा सम्मानित हस्तियों ट्रॉफी व सर्टिफिकेट वितरित किए गए। अंत में एआईएसी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बच्चन का सभी का आभार व्यक्त किया।