Move to Jagran APP

इन बातों को मानों वरना एटीएम का पिन होगा हैकर्स के हाथ

आप भी सोचते होंगे की आपने तो किसी को एटीएम का पासवर्ड नहीं दिया था फिर एटीएम हैक कैसे हो सकता है?

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Sun, 10 Jul 2016 01:26 PM (IST)
Hero Image

एटीएम कार्ड को हैक कर पैसे लूटने की घटनाएं आए दिन अखबारों में आती रहती है। आप भी सोचते होंगे की आपने तो किसी को एटीएम का पासवर्ड नहीं दिया था फिर एटीएम हैक कैसे हो सकता है। बता दें कि हैकर्स कई तरह से आपका एटीएम हैक कर सकते है और आपको लाखों का चूना लगता है। आज हम आपको बताएंगे ऐसे टिप्स जिन्हें अपनाने के बाद आप एटीएम हैक होने की घटनाओं से बच सकते हैं।

सुनसान जगह पर ना करें एटीएम का इस्तेमाल

किसी भी अंजान जगह पर एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने से पहले देख ले कि उस जगह का माहौल कैसा है। अगर जगह सुनसान है और दूर-दूर तक कोई भी व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहा तो ऐसी जगह पर एटीएम इस्तेमाल करने से बचे। ऐसी जगह पर हैकर्स को एटीएम के साथ छेड़खानी करने का पूरा मौका होता है । इसके अलावा ऐसी जगहों पर बदमाशों का खतरा रहता बना रहता है।

बैंक की ब्रांच में लगे एटीएम को दें प्राथमिकता

कोशिश करें की बैंक की ब्रांच में लगी एटीएम मशीन का ही इस्तेमाल करें। क्योंकि बैंक हमेशा अपनी ब्रांच में लगी एटीएम मशीन को समय समय पर चैक करते रहते हैं।इसके अलावा इन एटीएम मशीनों पर गार्ड की ड्यूटी भी रहती है जिसकी वजह से इनमें कोई भी व्यक्ति मशीन को हैक नहीं कर सकता है।

पढ़ें- बिना एटीएम कार्ड के भी एटीएम से निकाला जा सकता है पैसा जानिए कैसे

पिन नंबर को कागज पर ना लिखें

अक्सर लोग अपना एटीएम का कार्ड के पिन को इसलिए पर्चे पर लिख लेते है ताकि वह उसे भूल ना जाएं। यदि आप भी ऐसा करते है तो तुरंत इस काम को करने से परहेज करें। अगर किसी समय वह कागज खो जाता है और गलत व्यक्ति के हाथ लग जाता है तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वक्त-वक्त पर बदलते रहे पिन नंबर

एटीएम कार्ड का पासवर्ड सेफ रखने के लिए आपको वक्त वक्त पर उसका पिन नंबर बदलते रहने चाहिए। आपके द्वारा किए गया यह छोटा सा काम आपको हैकर्स से बचा सकता है। इसके अलावा अगर एटीएम यूज करते समय आपको शक होता है कि आपके पास खड़े व्यक्ति ने आपका पासवर्ड देख लिया है तो डरना कैसा। आप अपने एटीएम का पासवर्ड तुरंत बदल दीजिए।

फोन पर ना साझा करें जानकारी
हैकर्स कई बार फोन करके आपके अकाउंट और कार्ड से संबंधित जानकारी बैंक का कर्मचारी बनकर जानने का प्रयास करते है। किसी भी व्यक्ति को अपने पिन नंबर और बैंक संबंधित अन्य जानकारी कभी ना दें।

पढ़ें- रुपए से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप?