Move to Jagran APP

अगर जीतनी है ऑफिस पॉलिटिक्स की जंग तो अपनाएं ये टिप्स

आप भी ऐसे शातिर लोगों की राजनीति का शिकार हो रहे हैं तो हम आपको बताएंगे की कैसे आप बिना किसी से लड़े इस राजनीति को मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2016 11:06 AM (IST)
Hero Image

ऑफिस से घर के आने के बाद भी ज्यादातर लोगों का तनाव बरकरार रहता है। यह तनाव काम का नहीं बल्कि ऑफिस में शातिर लोगों की राजनति का होता है जिसके लोग शिकार होते हैं। हर ऑफिस में आगे बढ़ने की लालसा में आपको ऐसे लोग दिखेंगे। अगर आप भी ऐसे शातिर लोगों की राजनीति का शिकार हो रहे हैं तो हम आपको बताएंगे की कैसे आप बिना किसी से लड़े और शांति दूत बनकर इस राजनीति से लड़ सकते हैं।

सबसे स्वीकार करें

आप आधा युद्ध जीत जाते है यदि आप यह स्वीकार कर लेते है कि आपको ऑफिस की किसी राजनीति में घसीटा जा रहा है।स्वीकार करने के बाद इसके मूल कारण और इससे बाहर निकलने के तरीकों पर विचार करें।

पक्ष लेने से बचे

जब हम किसी का पक्ष लेते हैं तो ऐसा करके हम अपने लिए समस्याएं पैदा करते हैं। कभी भी किसी भी परिस्थिति में पक्ष लेना आपके लिए काफी घातक सिद्ध हो सकता है। जब भी आप इस तरह की स्थिति फंसे तो सबसे पहले अपने लक्ष्यों के बारे में सोचें । हमेशा आम संचार मंच पर सभी दलों के बीच खुला संचार करें।

बातों को व्यक्तिगत लेने से बचें

अगर आप अपने साथियों की छोटी-छोटी बातों के लेकर व्यक्तिगत लेकर उनसे झगड़ा करते हैं तो ये आप के लिए यह बहुत खराब है। ऐसा करने से आप अपने बॉस की नजरों में अपनी छवि खराब करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा आप ऑफिस में अपने प्रतिद्वंदी पैदा कर रहे हैं।

गुस्से में मेल करने से बचें

आधिकारिक तौर पर कोई भी मेल करने से पहले सौ बार सोचें। गुस्से में आपको लगेगा कि आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं लेकिन जब ऐसा मेल करते है तो बदले में ऐसा ही मेल आपको किया जा सकता है जो सबके सामने आपकी इंसल्ट कर सकता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखने से पहले भी कई बार सोचें।

असली अपराधी की करें पहचान

जब भी आप ऑफिस में किसी मुसीबत में फंसते है तो सबसे पहले पता करें की आपको इस मुसीबत में पहुंचाने के पीछे किस शख्स का हाथ है। ऐसे शख्स से आपको दूरी बनाई रखनी चाहिए। अगर आप ऐसे व्यक्ति के साथ शांति बनाए रखते है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता ।

पढ़ें- शूज खरीदने से पहले समझें अपने पैरों को, नहीं तो.....

आपकी प्यारी 'जींस' आपके लिए नहीं मजदूरों और नाविकों के लिए बनाई गई थी