जब ऑफिस में छाए सुस्ती के बादल तो अपनाएं ये टिप्स
अगर आप ऑफिस में बार-बार आती सुस्ती को भगाने के तरीके खोज रहगे हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिससे आप हमेशा काम के दौरान रहेंगे एक्टिव।
आप दिन के 8 से 10 घंटे ऑफिस में काम करते हुए बिताते हैं। ऐसे में आपको काम के दौरान सुस्ती आना आम बात है।दफ्तर में सुस्ती आना आपके काम को प्रभावित करती है। अगर आप इस सुस्ती को भगाने के तरीके खोज रहगे हैं तो हम आपको बताएंगे ऐसे तरीके जिससे आप हमेशा काम के दौरान एक्टिव रहेंगे।
1. पानी सुस्ती भगाने के लिए सबसे अच्छा उपाय है। इसलिए जब भी आपको सुस्ती आए तो आप पानी पी सकते हैं। इसके अलावा चेहरे पर पानी छींटे डालकर भी आप अपनी सुस्ती भगा सकते हैं।
2. जब भी आपको आलस आएं तो आप कुछ देर अपनी डेस्क उठकर बाहर घूम सकते हैं। ऐसे करने से भी आपकी सुस्ती कम हो जाएगी।
3. लंच के वक्त में हल्का खाना लें। क्योंकि भारी खाना खाने से सुस्ती और बढ़ जाती है। इसलिए हेवी खाना खाने से बचे
4. अक्सर कम्प्यूटर पर काम करते-करते आपके हाथ थक जाते है। इसलिए आपको अपने हाथों का मूवमेंट करते रहना चाहिए। ऐसा करने से भी आपकी सुस्ती दूर हो जाएगी।
5. आप ऑफिस में हमेशा तरोताजा रहना चाहते हैं तो रात को पूरी नींद ले। अच्छी नींद ना लेने के कारण भी ऑफिस में सुस्ती आने लगती है।