लोग व्यवहार को नहीं चेहरे को देखकर लगाते हैं पता आप भरोसेमंद है या नहीं-रिसर्च
एक रिसर्च के मुताबिक लोग दूसरों की विश्वसनियता का अंदाजा उनके व्यवहार को देखते हुए नहीं बल्कि उनके चेहरे की बनावट को देखकर लगाते है।
लोगों का मानना होता है कि उनका व्यवहार दूसरे व्यक्ति के सामने उनकी ईमानदारी और भरोसे वाली छवि बनाता है । अगर आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो आप गलत हैं। एक रिसर्च के मुताबिक लोग दूसरों की विश्वसनियता का अंदाजा उनके व्यवहार को देखते हुए नहीं बल्कि उनके चेहरे की बनावट को देखकर लगाते है। जी हां एक नई रिसर्च के मुताबिक ज्यादातर लोग चेहरे की बनावट के आधार पर दूसरों की ईमानदारी, सच्चाई और भरोसेमंद होने का पता लगाते हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की घनी आईब्रो, अधिक स्पष्ट चिकबोन्स और गोल चेहरा है तो ऐसा व्यक्ति पहली नजर में भरोसेमंद नजर आता है। इसके अलावा अगर किसी व्यक्ति की कम आईब्रो और पतला चेहरा है तो वह कम भरोसेमंद माना जाता है।
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया के ओकानागन परिसर में शोधकर्ता स्टीफन पोर्टर क कहना है कि आपकी शारीरिक उपस्थिति आपकी विश्वसनीयता पर ज्यादा अच्छा प्रभाव बनाती है बजाय कि किसी चरित्र लक्षण के, इसके अलावा आप कितना अच्छा बोलते हैं यह बात भी कोई खास माइने नहीं रखती। शोधकर्ताओं ने अपनी इस रिसर्च में प्रतिभागियों को यह कहते हुए कुछ फोटो दिखाए थे कि यह उनके रिश्तेदार है जो गुमशुदा है। इस रिसर्च में लोगों ने उन लोगों को अधिक भरोसेमंद माना जिनकी घनी आईब्रो, अधिक स्पष्ट चिकबोन्स और गोल चेहरे थे वहीं कम आईब्रो और पतला चेहरे वाले लोगों को कम भरोसे के काबिल समझा।
पढ़ें- देखे वीडियो, कैसे हर बड़ी कार दुर्घटना में बच जाता है अजीब सा दिखने वाला ये आदमी
जानना नहीं चाहोगे, आखिर क्यों होता है नींद में गिरने का अहसास ?