Move to Jagran APP

भारतीय पर्यटक यात्रा के दौरान अधिकांश समय फेसबुक पर बिताते हैं-स्टडी

यात्रा करते अधिकतर लोग अपने साथी यात्रियों के साथ बातचीत करने की बजाय फेसबुक से चैट करना ज्यादा पसंद करते है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2016 08:53 AM (IST)
Hero Image

भारत में ज्यादातर पर्यटक यात्रा के दौरान अधिकांश समय फेसबुक पर बिताना पसंद करते हैं। वेबसाइट 'होटल डॉट कॉम' की ओर से जारी किए गए इस ताजा अध्ययन क मुताबिक भारतीय पर्यटक कुर्सी पर आराम फरमाने से 50 फीसदी ज्यादा समय फेसबुक के साथ बिताते हैं। वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, 95 फीसदी भारतीय पर्यटक यात्रा के दौरान अपना अधिकांश समय अन्य सोशल साइटों की जगह फेसबुक पर ज्यादा गुजारते हैं।

यह अध्ययन 31 देशों के 9,200 पर्यटकों पर किया गया है । जिसके मुताबिक यात्रा करते अधिकतर लोग अपने साथी यात्रियों के साथ बातचीत करने की बजाय फेसबुक से चैट करना ज्यादा पसंद करते है।

इसके अलावा सर्वे में 40 प्रतिशत वैश्विक पर्यटकों ने स्वीकार किया कि दिखावे के लिए पर्यटन स्थलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं, जबकि 27 फीसदी पर्यटकों ने स्वीकार किया कि अपने मित्रों को जलाने के लिए वे सोशल मीडिया पर नए-नए पर्यटक स्थलों को ढूंढते और उनका जिक्र करते रहते हैं।

पढ़ें- जब ऑफिस में छाए सुस्ती के बादल तो अपनाएं ये टिप्स

रुपए से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप?