Move to Jagran APP

एनर्जी सेक्टर में मिलेंगी हजारों नौकरियां

एनर्जी सेक्टर में हर साल करीब 20,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद बनी है। सरकार ने हाल में एनर्जी क्षेत्र में एक्सीलरेटेड डिप्रिसिशन (एडी) को रीस्टोर करने का निर्णय लिया है। जानकारों का मानना है कि इससे भारतीय एसएमई सेक्टर को नया जीवन मिलेगा, क्योंकि उन्हें कैप्टिव पावर प्लांट लगाने में आसानी हो जाएगी। इससे एनर्जी की लाग

By Edited By: Updated: Tue, 02 Sep 2014 01:30 PM (IST)
Hero Image

एनर्जी सेक्टर में हर साल करीब 20,000 नौकरियां सृजित होने की उम्मीद बनी है। सरकार ने हाल में एनर्जी क्षेत्र में एक्सीलरेटेड डिप्रिसिशन (एडी) को रीस्टोर करने का निर्णय लिया है।

जानकारों का मानना है कि इससे भारतीय एसएमई सेक्टर को नया जीवन मिलेगा, क्योंकि उन्हें कैप्टिव पावर प्लांट लगाने में आसानी हो जाएगी। इससे एनर्जी की लागत भी कम होगी। सरकार के इस कदम से खासकर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में काफी तेज विकास होगा और उत्पादन अगले तीन साल में दोगुना हो सकता है। अभी देश में पवन ऊर्जा की स्थापित क्षमता करीब 18,551 मेगावॉट है, जिसमें बारहवीं पंचवर्षीय योजना के दौरान 15,000 मेगावॉट की वृद्धि करने का लक्ष्य है। अगर आप एनर्जी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो आने वाले वर्षो में आपके लिए अवसरों की भरमार होने वाली है।

पढ़े: एटीट्यूड भी जरूरी