इन बातों का रखें ख्याल तो पार्टनर को नहीं होगा आप पर कभी शक
इन बातों का ध्यान रखने से ना ही आपके बीच झगड़ा होगा
आप चाहे शादी के बंधन में बंध गए हो या शादी से पहले किसी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से रिश्ता बना रखा हो, लेकिन कई ऐसी चीजें होती हैं जो आपको ध्यान में हमेशा रखनी चाहिए, जिससे आपका रिश्ता बिना किसी झगड़े के बना रहता है। इन बातों का ख्याल रखने से ना ही आपके बीच झगड़ा होगा और ना ही कभी भी रिश्ते में कभी दरार पड़ेगी। आइए जानते हैं वो कौन सी बातें हैं जो कि हर पार्टनर को ध्यान में रखनी चाहिए।
प्यार उड़ेल देने की ज़रूरत नहीं
रिश्ते की शुरुआत में ही अपना पूरा प्यार उड़ेल देने की ज़रूरत नहीं है। कुछ बाद के लिए भी रिजर्व रखिए। ऐसा न हो कि शुरुआती दिनों में दिलखोल कर बातें की, रोमांटिक पल बिताए और वक्त बीतने के साथ बाकी कामों में मशगूल हो गए। आपके अचानक से ऐसा करने पर सामने वाले को यही लगेगा कि अब आपके लिए कोई और खास हो गया है।
पार्टनर के साथ बिताएं समय
आप बस इतनी कोशिश करिए कि आपका सामना किसी घटना से हुआ है, तो वो अपने पार्टनर से शेयर करें। हो सके तो हफ्ते में कुछ वक्त पार्टनर के साथ बिताने के लिए फिक्स कर लें और उसका पालन करें।
दोस्तों या सहकर्मियों से मिलवाएं
पार्टनर को अपने अपने दोस्तों या सहकर्मियों से मिलवाएं, उनके दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाएं। इससे उन्हें एहसास होगा कि वो बेशक आपकी ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा हैं और यह बात दुनिया को ज़ाहिर करने में आपको कोई परेशानी नहीं है।
पढ़ें- शादी की इन रस्मों के पीछे छिपे हैं ये वैज्ञानिक कारण
बैठकर बात करें
अगर आपके बीच कोई बात परेशानी बन रही है तो बैठकर बात करें और गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश करें। ऐसे समय में कम से कम आपका अपने गुस्से पर काबू रखना बेहद जरूरी है।
पढ़ें- किन्नरों के जीवन से जुड़ी ये बातें क्या जानते हैं आप?