Move to Jagran APP

ज्यादा लाइटिंग का शौक बिगाड़ देगा आपकी सेहत

जी हां एक रिसर्च में सामने आया है कि घर में लाइट्स का इस्तेमाल कई बीमारियों को न्योता दे सकता है।

By Rahul SharmaEdited By: Updated: Wed, 24 Aug 2016 01:55 PM (IST)
Hero Image

अगर आपको घर में लाइटिंग का शौक है तो सावधान हो जाइये क्योंकि आपका ये शौक आपकी सेहत के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। जी हां एक रिसर्च में सामने आया है कि घर में आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल कई बीमारियों को न्योता दे सकता है।

नीदरलैंड के लीडेन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के जोहना मेइजर के मुताबिक इससे इम्यून सिस्टम से सम्बंधित बीमारियां, मांसपेशियों में दर्द और ओस्टियोपेरोसिस की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसके साथ-साथ घर में ज्यादा रौशनी आपके मानसिक संतुलन पर भी बुरा प्रभाव डालती हैं। ये रिसर्च कई जानवरों पर भी आज़मा कर देखी गई और ज्यादा रौशनी से उनके व्यव्हार में काफी गंभीर बदलाव देखे गए।

सेल प्रेस जर्नल में 'करंट बायोलॉजी' के नाम से प्रकाशित हुई इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नेचुरल रौशनी कि जगह आर्टिफिशियल लाइट्स का इस्तेमाल आपकी सेहत को महंगा पड़ सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक दिन और रात का की रौशनी का नेचुरल सर्कल मानव शरीर के अनुकूल होता है जबकि घर में इस्तेमाल की गईं लाइट्स इसे बिगाड़ देती हैं जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

पढ़ें- जानें क्यों आती है सफर में उल्टियां, क्या है इस समस्या से बचने के उपाय

क्या सच में पानी की बोतल होती है टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदी!