ध्यान दें...कभी न धोएं जींस, ऐसे करें साफ
अब अपनी जींस को धोना मत। ये पढ़कर चौंक गए ना आप... वैसे ये हमारा नहीं बल्कि लिवाइस कंपनी के सीईओ का कहना है।
By Babita kashyapEdited By: Updated: Thu, 27 Oct 2016 11:09 AM (IST)
आज कल हर कोई जींस पहनने का दीवाना है बच्चे से लेकर बुजुर्र्गों तक जींस हर किसी के पहनावे में शामिल है। क्या आप भी अपनी जींस को धोते हैं? जाहिर सी बात हैं जब उसे पहनते हैं तो उसे धोते भी जरूर होंगे। लेकिन अब अपनी जींस को धोना मत। ये पढ़कर चौंक गए ना आप... वैसे ये हमारा नहीं बल्कि लिवाइस कंपनी के सीईओ का कहना है। इंडीपेंडेंट.को के अनुसार जींस को कभी धोना नहीं चाहिए बल्कि उसे साफ करने का तरीका कुछ अलग होता है। जींस की धुलाई को लेकर क्या कहते हैं लिवाइस के सीईओ....लेकिन अब आप सोच रहे होंगे किअगर जींस धोएंगे नहीं तो उसमें कीटाणु पैदा हो जाएंगे... जी हां उसके बारे में भी हम आपको बताएंगे...
दुनिया की पहली जींस के निर्माता और दुनिया भर में मशहूर जींस कंपनी लिवाइस के सीईओ चिप बर्ग के अनुसार जींस को कभी भी धोना नही चाहिये।
चिप बर्ग के अनुसार क्या है जींस साफ करने का तरीका--जींस में पड़े किसी भी दाग-धब्बे को टूथब्रश से साफ करें।
-जींस को वाशिंग मशीन में धोने की बिल्कुल जरूरत नहीं होती। ऐसा बस कभी-कभी ही किया जा सकता है।- लिवाइस जींस को धोने से इसके मैटेरियल को नुकसान पहुंचता है और इसमें पानी भी बर्बाद होता है।-नयी जींस को पहली बार छ: माह बाद ही धोना चाहिये इससे वह और अच्छी लगेगी।-जींस को जल्दी-जल्दी धोने से उसका ब्लू कलर बहुत जल्दी खराब हो जाएगा।जींस के बैक्टीरिया से बचने के लिये-बैक्टीरिया से निजात पाने के लिये आप अपनी जींस को रातभर के लिये फ्रीजर में रख दें। सुबह फ्रिज से निकालकर धूप और स्वच्छ वातावरण में सुखा दें। फिर न्यूट्रलाइजर स्प्रे कर दें।
READ : जींस खरीदते वक्त बिना दुकानदार की बातों में आएं इन बातों का रखे विशेष ख्याल जींस खरीदने से पहले जान ले ये बातें डिमांड में डेनिम