पालतू बिल्ली के कारण महिला के शरीर में पलने लगा एक जीव
आपको अहसास होने लगे कि आपके अंदर कोई जीव पल रहा है तो आपको कैसा लगेगा? जी हां पड़ गए ना आप भी सोच में कि कैसे कोई जीव आपके अंदर पलना शुरू हो जाएगा।
अगर आपको पालतू जानवर पालने का शौक है तो कुछ बातों को जान लेना आपकी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। सोचिए अगर आप अपनी पालतू बिल्ली के साथ खेल रहे हैं और उसी दौरान वो पालतू बिल्ली आपके गले के पास पंजा मार दे तो क्या होगा। आप सोचते होंगे की यह आम बात है। लेकिन कुछ दिनों के बाद अगर उसी जगह पर आपको अहसास होने लगे कि आपकी चोट के अंदर कोई जीव पल रहा है तो आपको कैसा लगेगा? जी हां पड़ गए ना आप भी सोच में कि कैसे कोई जीव आपके अंदर पलना शुरू हो जाएगा।
डिस्कवरी के शो मूनस्टर इनसाइड मी के अनुसार एक महिला को जब उसकी पालतू बिल्ली ने पंजा मार दिया था तो उसने इस बात को छोटी सी घटना समझकर इग्नोर कर दिया था। महिला द्वारा इस घटना को छोटा समझना बहुत भारी पड़ गया और कुछ दिनो बाद उसे ऐसा लगने लगा कि उसकी अंदर को जीव पल रहा है । जांच के दौरान पता चला कि महिला की पालतू बिल्ली इंफेक्शन वाली जगह पर घूमी थी और उन्ही पंजो को बिल्ली ने महिला की गर्दन के पास मारा था। इस इंफेक्शन वाली जगह पर खतरनाक जीव के कुछ अंश भी थे जो बिल्ली के पंजोंके माध्यम से महिला की चोट वाली जगह पर प्रवेश कर गया था। हालांकि इलाज के बाद इस पनपते जीव को बाहर निकाल लिया गया है।
पढ़ें- आखिर क्यों...20 साल के बाद यहां के युवक हो जाते हैं 'बहरे'?
कम उम्र में शादी करने वाली महिलाओं के बच्चो को भी पसंद होता है जल्दी शादी करना