Move to Jagran APP

अगर पर्स में आते ही खर्च हो जाते हैं पैसे तो आजमा कर देखें ये उपाय

शास्‍त्रों में कहा गया है कि पर्स में पैसा तभी ठहरता है जब आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। इसलिए पर्स रखते समय इन बातों का हमेशा ध्‍यान रखें।

By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Wed, 22 Mar 2017 09:00 AM (IST)
Hero Image
अगर पर्स में आते ही खर्च हो जाते हैं पैसे तो आजमा कर देखें ये उपाय

आपने कई लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि यार जब पर्स में पैसे डालो तो पता ही नहीं चलता कहां खर्च हो जाता है। कई लोग तो इस वजह से पर्स में पैसे ही नहीं रखते, हो सकता है आपकी भी यही शिकायत रहती हो। मगर वो पर्स ही क्‍या जिसमें पैसे ना हों, वैसे भी हर कोई चाहता है कि उसका पर्स पैसों से भरा रहे। हालांकि शास्‍त्रों में कहा गया है कि पर्स में पैसा तभी ठहरता है जब आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा होती है। इसलिए पर्स रखते समय इन बातों का हमेशा ध्‍यान रखें। ये कुछ वास्‍तु टिप्‍स हैं-

- वास्तु के अनुसार आप अपने पर्स में माता लक्ष्मी की एक तस्वीर जरूर रखें। माना जाता है कि ऐसा करने से कहीं न कहीं से पैसे आपके पर्स में आ ही जाएंगे। आपका पर्स कभी खाली नहीं होगा।

- अगर फिर भी आप ज्यादा खर्च करते हैं तो ऐसे में आप अपने पर्स में चुटकी भर चावल रख लें। ऐसा करने से आपके पैसे जल्दी खर्च नहीं होंगे।

- अगर आप अपने पर्स में पैसे टिकाना चाहते हैं तो अपने पर्स में खाने की चीजें बिल्‍कुल भी ना रखें। अपने पर्स में धार्मिक व पवित्र चीजों को जगह दें। चाहें तो रुद्राक्ष भी रख सकते हैं। इससे आपकी बरकत हमेशा बरकरार रहेगी।

- वास्तु के अनुसार एक और उपाय बताया गया है। हो सकता है ये आपको थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इससे आपको फायदा मिलेगा। इसके लिए गाय के गोबर को अपनी पर्स में रखेँ। इससे महालक्ष्मी रुकेंगी और आपका पैसा बेवजह खर्च होने से बचेगा।

अगर चाहिए चैन की नींद तो सोते समय तकिये के नीचे रखकर देखें ये चीजें

- वास्तु के अनुसार ये उपाय भी अपना सकते हैं। साथ ही इसे करने से आपकी हर मनोकामना भी पूर्ण होती है। इसके लिए अपनी मनोकामना एक कागज में लिखकर लाल रंग के लिफाफे में बंद कर अपने पर्स में रख लें। ये जल्‍द ही पूरी हो जाएगी।

- पर्स में दवाइयां, कैप्‍सूल, टेबलेट रखना भी धन के लिए अशुभ होता है। वास्‍तु के अनुसार ये नकारात्‍मक उर्जा बढ़ाने का काम करते हैं।

- आपका पर्स फटा भी नहीं होना चाहिए। ऐसा पर्स आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाला माना जाता है।

- बहुत से लोग पुराने बिल, रसीद भी जमाकर रखे रहते हैं, जबकि कहते हैं ऐसी चीजों पर राहु का प्रभाव रहता है। इसलिए इन्‍हें पर्स में जमा करके ना रखें।

अमीर बनने का सपना कभी नहीं होगा पूरा अगर आप में हैं ये आदतें