इन स्मार्टफोन्स पर 31 दिसंबर के बाद नहीं चलेगा व्हाट्सऐप !
दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प द्वारा 31 दिसंबर तक सिम्बियन प्लेटफॉर्म पर इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।
अगर आप सिंबियन ओएस वाले स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। कंपनी 31 दिसंबर ऑपरेटिंग सिस्टम सिंबियन पर अपनी सर्विस बंद करने जा रही है। व्हाट्सऐप ने इस संबंध में सभी सिंबियन यूज़र को सूचित करना भी शूरू कर दिया है। दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टैंट मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प द्वारा 31 दिसंबर तक सिम्बियन प्लेटफॉर्म पर इस सर्विस को बंद कर दिया जाएगा।
व्हाट्सऐप द्वारा दुनियाभर के सिंबियन यूज़र को मैसेज भेजकर मौजूदा प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट बंद किए जाने की सूचना दी जा रही है। मैसेज में लिखा है, ” आप 31/12/2016 के बाद से व्हाट्सऐप को इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे क्योंकि व्हाट्सऐप आपके फोन को सपोर्ट नहीं करेगा।” ऑल अबाउट सिंबियन ने सबसे पहले इसके बारे में जानकारी दी।
सपोर्ट बंद होने वाले OS की लिस्ट में सबसे बड़ा नाम ब्लैकबेरी 10 OS का है। इसके अलावा ब्लैकबेरी के अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी सपोर्ट नहीं मिलेगा। नोकिया के पुराने फोन जो सिंबियन S40 और सिंबियन S60 OS को सपोर्ट करते हैं उन पर भी 2017 से वॉट्सऐप सपोर्ट नहीं मिलेगा। एंड्रॉइड 2.1 एक्लेयर, एंड्रॉइड 2.2 फ्रोयो के अलावा विंडोज फोन 7.1 डिवाइसेस के लिए भी अगले साल से ये सपोर्ट बंद हो जाएगा। कंपनी ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट में इस फैसले की जानकारी दी थी।
कंपनी ने इस तरह के मोबाइल फोन यूजर्स को अपना पुराना फोन जल्द ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन से अपग्रेड करने के लिए कहा है।गौर हो कि व्हाट्सएप्प ने ब्लॉग पोस्ट में कहा था कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफामों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप्प यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।
पढ़ें- प्लान अच्छा होने के बाद भी WiFi की स्पीड है कम तो अपनाएं ये टिप्स
बड़ी आसानी से आप भी बनवा सकते हैं 500 रुपए में इंटरनेशल ड्राइविंग लाइसेंस