रुपए से जुड़ी ये बात नहीं जानते होंगे आप?
अगर रुपए जिंदगी में इतनी अहमियत रखता है तो क्या फिर आप इससे जुड़ी हर बातें जानते हैं?
बेहतर जीवन जीने के लिए रुपए बहुत जरूरी है। हर आदमी सुबह से शाम तक दिनभर रुपए के लिए मेहनत करता है। क्योंकि रुपए के बिना सही तरह से जिंदगी जी पाना बहुत मुश्किल है। अगर रुपए जिंदगी में इतनी अहमियत रखता है तो क्या फिर आप इससे जुड़ी हर बातें जानते हैं? अगर आपका जवाब नहीं है तो आज हम आपको रुपए से जुड़ी वो बातें बताने वाले जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
छप चुके हैं 10,000 और 5,000 रुपए का नोट
1954 में 10,000 रुपए के नोट छापे गए। साथ ही 5,000 रुपए के नोट की भी छपाई की गई। लेकिन, 1978 में 10,000 और 5,000 के नोट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया।
5 रुपए के एक सिक्के से बनाए जाते थे 6 ब्लेड
बांग्लादेश में ब्लेड बनाने के लिए एक समय 5 रुपए के सिक्कों की तस्करी की जाती थी। पांच रुपए के एक सिक्के से 6 ब्लेड बनाया जाता था। एक ब्लेड की कीमत 2 रुपए थी। ऐसे में ब्लेड बनाने वालों को खासा फायदा होता था। इसको देखते हुए सरकार ने सिक्का बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेटल को बदल दिया।
तस्वीरें हैं हर नोट की पहचान
हर भारतीय नोट पर इंसानों, जानवरों, प्रकृति से लेकर आजादी के आंदोलन से जुड़ी तस्वीरें छपी होती है। 20 रुपए के नोट पर अंडमान आइलैंड की तस्वीर है। वहीं, 10 रुपए के नोट पर हाथी, गैंडा और शेर छपा हुआ है, जबकि 100 रुपए के नोट पर हिमालय के पहाड़ की तस्वीर है। इसके अलावा 500 रुपए के नोट पर आजादी के आंदोलन से जुड़ी 11 मूर्ति की तस्वीर छपी है।
भारत ही नहीं इन देशों की मुद्रा भी है रुपया
20 शताब्दी के शुरुआत में रुपया अदन, ओमान, कुवैत, बहरीन, कतर, केन्या, युगांडा, सेशल्स और मॉरीशस की भी करंसी थी। हालांकि, अभी भी सात ऐसे देश है जहां रुपया उनकी करंसी है। इंडोनेशिया, मॉरीशस, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका में रुपया ही चलता है।
पढ़ें- यहां करें पता आपके घर में वास्तु दोष है या नहीं?