क्या आप जानते है, हाथ मिलाने का सही तरीका दिलाता है आपको कामयाबी ?
अगर कोई अजनबी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से अच्छे से हाथ मिलाता है तो वह अपने व्यक्तित्व की बेहतर छाप छोड़ने में कामयाब होता है।
लोगों से मिलते समय हाथ मिलाकर उनका स्वागत करने की परंपरा है। हालांकि यह परंपरा भी पाश्चात्य देशों की ही देन है लेकिन आज के समय बहुत जरूरी है क्योंकि वैज्ञानिकों ने भी हाथ मिलाने से पैदा होने वाली शक्ति के बारे में चलती आ रही पुरानी कहावत की पुष्टि कर चुके हैं। इसके मुताबिक अगर कोई अजनबी व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से अच्छे से हाथ मिलाता है तो वह अपने व्यक्तित्व की बेहतर छाप छोड़ने में कामयाब होता है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक जब कोई व्यक्ति अच्छी तरह किसी से हैंडशेक करता है तो वह सामाजिक संबधों में सकारात्मक प्रभाव को बढ़ाने के साथ सबंधो में फैले नकारात्मक प्रभाव को भी कम कर सकता है।इसलिए लोगों को अजनबियों के साथ हाथ मिलाने की कला आनी चाहिए। यह कला आपकी सोशल इमेज और बिजनेस संबधों के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
बैकमैन संस्थान की शोधकर्ता फ्लोरिन डालकोस और मनोविज्ञान पोस्ट डॉक्टरल शोध सहयोगी सांडा डालकोस द्वारा किए गए इस अध्ययन के मुताबिक हैंडशेक सामाजिक सबंधों में साकारात्मक छवि बनाने और सामाजिक रिश्तों का दायरा बढा़ने में काफी महत्वपूर्ण किरदार अदा करता है।