चार वर्षीय पाठ्यक्रम का विरोध करेंगे एबीवीपी व डूटा
By Edited By: Updated: Sun, 01 Jun 2014 08:09 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : डीयू के चार वर्षीय पाठ्यक्रम के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) इस पाठ्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। एबीवीपी ने आवेदन फार्म देने वाले 18 सेंटर पर विरोध के रूप में कुलपति का पुतला फूंकने का आह्वान किया है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री रोहित चहल ने बताया कि हम लगातार डीयू में चलाए जा रहे चार वर्षीय पाठ्यक्रम का विरोध करते आ रहे हैं। छात्रों के बीच हम जाकर यह देख रहे हैं कि उनको इससे कोई विशेष लाभ नहीं मिल रहा है। इसके बाद भी तानाशाह कुलपति इसे बढ़ावा दे रहा है। इसलिए उनका पुतला हर उस केंद्र पर जलाएंगे, जहां पर चार वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए आवेदन फार्म बेचे और जमा किए जाएंगे।
उधर, डूटा की अध्यक्ष डॉ. नंदिता नारायण ने आर्ट फैकल्टी के समक्ष एक जन सभा करने का निर्णय लिया है जिसमें चार वर्षीय पाठ्यक्रम वापस लेने, कुलपति को हटाए जाने और स्कूल ऑफ ओपन लर्निग के मुद्दे पर चर्चा होना शामिल है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।