Move to Jagran APP

तीन हजार लोग वापस हिंदू धर्म में लौटे

विश्व हिंदू परिषद [विहिप] ने शुक्रवार को दावा किया कि उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में एक समारोह में तीन राज्यों से आए 658 परिवारों के 3000 से अधिक लोगों को फिर से हिंदू धर्म में वापस धर्मांतरित किया गया।

By Edited By: Updated: Fri, 24 Feb 2012 08:04 PM (IST)
Hero Image

राउरकेला। विश्व हिंदू परिषद [विहिप] ने शुक्रवार को दावा किया कि उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले में एक समारोह में तीन राज्यों से आए 658 परिवारों के 3000 से अधिक लोगों को फिर से हिंदू धर्म में वापस धर्मांतरित किया गया।

विहिप के अनुसार उड़ीसा और उसके पड़ोसी राज्यों झारखंड एवं छत्तीसगढ़ के लोग कल सुदरगढ़ पहुंचे थे जहां समारोह आयोजित किया गया। विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने समारोह में कहा कि कई लोगों खासकर अशिक्षित आदिवासी और दलितों ने लालच में आकर धर्मांतरण कर लिया था। उन्होंने धर्मांतरण के खिलाफ कड़े कानून की मांग की।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर