इस साल आएंगे 10 रुपये के 100 करोड़ प्लास्टिक नोट
इस साल की दूसरी छमाही से 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट बाजार में आ सकते हैं। केंद्र सरकार ने 10 रुपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट चलाने का फैसला किया है। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में भूदेव चौधरी के सवाल के जवाब में बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि 10 रुपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट चलाए
By Edited By: Updated: Sat, 08 Feb 2014 09:40 AM (IST)
नई दिल्ली। इस साल की दूसरी छमाही से 10 रुपये के प्लास्टिक के नोट बाजार में आ सकते हैं। केंद्र सरकार ने 10 रुपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट चलाने का फैसला किया है।
वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीणा ने लोकसभा में भूदेव चौधरी के सवाल के जवाब में बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि 10 रुपये मूल्य वर्ग के प्लास्टिक के नोट चलाए जाएं। उन्होंने बताया कि पांच चुनिंदा शहरों में उनकी भौगोलिक और मौसमी विविधता को ध्यान में रखते हुए 10 रुपये मूल्य वर्ग के एक अरब प्लास्टिक नोट चलाए जाएंगे। जिन शहरों में ऐसे नोट चलाए जाएंगे उनमें कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर शामिल हैं। पढ़ें : 31 मार्च के बाद बंद होंगे 2005 से पहले के नोट उन्होंने कहा कि इस साल 2014 की पहली छमाही के दौरन फील्ड ट्रायल के लिए जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि प्लास्टिक नोट औसतन पांच साल तक चलते हैं। इसके अलावा, इनकी नकल करना बेहद मुश्किल है। यह कागज से ज्यादा साफ रहते हैं।