पांच किलो के सब्सिडी वाले सिलेंडर साल में 34 मिलेंगे
मोदी सरकार ने ग्राहकों के हित में पांच किलो वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी वाले दाम पर उपलब्ध करा दिए हैं। गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ता एक साल में ऐसे सब्सिडी वाले 34 मिनी सिलेंडर ले सकेंगे। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में यह
By Manoj YadavEdited By: Updated: Thu, 11 Dec 2014 12:08 AM (IST)
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने ग्राहकों के हित में पांच किलो वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी वाले दाम पर उपलब्ध करा दिए हैं। गैस कनेक्शन वाले उपभोक्ता एक साल में ऐसे सब्सिडी वाले 34 मिनी सिलेंडर ले सकेंगे। तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में यह जानकारी दी। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने ऐसे मिनी सिलेंडरों की बिक्री शुरू भी कर दी है। दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 155 रुपये रखी गई है।
प्रधान के अनुसार 34 की सीमा के बाद अतिरिक्त मिनी सिलेंडर लेने पर ग्राहकों को 351 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से भुगतान करना होगा। सहूलियत के लिए कंपनियों ने यह तय किया है कि ग्राहकों को साल के शुरू में बताना होगा कि वे छोटा गैस सिलेंडर लेंगे या बड़ा। ये छोटे सिलेंडर एलपीजी डीलरों और वितरकों के यहां उपलब्ध होंगे। इसके अलावा चुनिंदा पेट्रोल पंपों पर ये सिलेंडर 351 रुपये के बाजार मूल्य पर खरीदे जा सकते हैं। केंद्र सरकार ने पहले ही एलपीजी सब्सिडी प्रति किलो 40 रुपये तय कर दी है। अब तक घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो वजन का एलपीजी सिलेंडर ही उपलब्ध था। दिल्ली में गैस उपभोक्ता 417 रुपये के सब्सिडी वाली कीमत पर एक साल में ऐसे 12 सिलेंडर ले सकते हैं। छोटे सिलेंडरों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराने से आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। केंद्र सरकार के इस कदम से छोटे सिलेंडरों के जरिये सब्सिडी वाली रसोई गैस की कालाबाजारी पर भी काफी हद तक रोक लगेगी। बिना कनेक्शन वाले उपभोक्ता पेट्रोल पंपों से सीधे बिना किसी कागजी कार्रवाई के बाजार कीमत पर मिनी सिलेंडर खरीद सकते हैं।पढ़ेंः बिना सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर 113 रुपये सस्ता