हाथ में मोदी का 'मग', ऊपर आप की 'टी-शर्ट', ये है चुनाव की खुमारी
लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव का रंग सिर्फ राजनीतिक पार्टियों पर ही नहीं चढ़ रहा बल्कि व्यापारियों पर भी दिख रहा है। कई ऑनलाइन रिटेलर्स चुनाव को भुनाने के लिए राजनीति से जुड़ी चीजों को बेच रहे हैं। इन चीजों की मांग भी इतनी ज्यादा है कि यह हाथों-हाथ बिक भी रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशि
By Edited By: Updated: Thu, 06 Mar 2014 01:33 PM (IST)
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। चुनाव का रंग सिर्फ राजनीतिक पार्टियों पर ही नहीं चढ़ रहा बल्कि व्यापारियों पर भी दिख रहा है। कई ऑनलाइन रिटेलर्स चुनाव को भुनाने के लिए राजनीति से जुड़ी चीजों को बेच रहे हैं। इन चीजों की मांग भी इतनी ज्यादा है कि यह हाथों-हाथ बिक भी रहे हैं। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, ई-रिटेलर्स प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के लोगो और तस्वीरों के जरिये सजावट वाली वस्तुएं, पर्सनल एक्सेसरिज आदि चीजों को बेच रही हैं।
ईटी में प्रकाशित खबर के अनुसार, ब्ल्यूग्रेप नामक ई-पोर्टल के संस्थापक साहिल बागला ने कहा कि हमने तीन माह पहले ही अपने राजनीतिक प्रचारक वस्तुओं की रेंज पेश की है और हमें इस श्रेणी में 30 फीसद ऑर्डर प्रतिदिन मिलना शुरू भी हो गया है। साहिल अभी भी आईआईटी कानपुर के विद्यार्थी हैं। उन्होंने अपना वेंचर साल 2011 में शुरू किया था। जागरण सर्वे: इलेक्ट्रॉनिक गेजट्स पर हो रहा है सबसे ज्यादा क्लिक उन्होंने कहा कि हम राजनीतिक पार्टियों के संदेशों को ग्लैमर्स प्रोडक्ट के तौर पर पेश कर रहे हैं जैसा कि हम बॉलीवुड मूवी स्टार के प्रोडक्ट्स के साथ करते हैं। ये युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्नैपडील ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के प्रशंसकों के लिए 'नमो' ब्रांड के फोन पेश किये थे। अब आम आदमी पार्टी के लिए वॉल क्लॉक और फोन तथा टैबलेट के लिए कवर पेश किये हैं।
पढ़ें : युवाओं का सबसे बड़ा बाजार बना ई-कॉमर्स ब्ल्यूग्रेप के ग्राहकों के लिए आम आदमी पार्टी की टी-शर्ट और टोपी और नरेंद्र मोदी ब्रांड के मग, टी-शर्ट और घड़ी काफी पॉपुलर हो रहे हैं। कंपनियों के मुताबिक, कांग्रेस की डेवलपमेंट थीम या राहुल गांधी से जुड़े प्रोडक्ट्स की बिक्री कम है। साहिल को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक 5,000 ऑर्डर प्रतिदिन मिलने मिल सकते हैं।
पढ़ें : .बंद हो जाएगा ऑनलाइन डिस्काउंट, इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने छेड़ी लड़ाई स्नैपडील के बिजनेस डेवलपमेंट के वाइस प्रेसिडेंट टोनी नवीन के मुताबिक, पिछले माह से अब तक राजनीतिक प्रचारक वस्तुओं की बिक्री में चार गुना बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि इन चीजों को खरीदने वाले ज्यादातर टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में रहने वाले 25 से 40 साल के लोग हैं।