एयर एशिया ने छेड़ा प्राइस वार, टिकटों की बिक्री शुरू
सस्ते किराये वाली एयरलाइन एयर एशिया इंडिया ने घरेलू विमानन उद्योग में कदम रखते ही प्राइस वार की शुरुआत कर दी है। 12 जून से परिचालन शुरू करने वाली एयरलाइन की पहली उड़ान बेंगलूर-गोवा रूट पर होगी। इसके लिए यात्रियों को टैक्स सहित किराया सिर्फ 990 रुपये देना होगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। यह एयरलाइन मलेशिया की एयर एशिया और टाटा संस व टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।
चेन्नई। सस्ते किराये वाली एयरलाइन एयर एशिया इंडिया ने घरेलू विमानन उद्योग में कदम रखते ही प्राइस वार की शुरुआत कर दी है। 12 जून से परिचालन शुरू करने वाली एयरलाइन की पहली उड़ान बेंगलूर-गोवा रूट पर होगी। इसके लिए यात्रियों को टैक्स सहित किराया सिर्फ 990 रुपये देना होगा। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुक्रवार से शुरू हो गई। यह एयरलाइन मलेशिया की एयर एशिया और टाटा संस व टेलीस्ट्रा ट्रेडप्लेस की हिस्सेदारी वाला संयुक्त उद्यम है।
एयर एशिया की इस पेशकश के बाद सस्ते किराये वाली देश की दिग्गज एयरलाइन स्पाइसजेट ने भी किरायों में कटौती की घोषणा कर दी। इसके तहत बेंगलूर-गोवा और बेंगलूर-चेन्नई रूटों के टिकट अब 1,499 रुपये में मिलेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं है। नए किराये 12 जून से ही लागू होंगे, जिस दिन एयर एशिया की पहली उड़ान शुरू होने जा रही है। स्पाइसजेट इस साल जनवरी से अभी तक करीब सात बार किराये में कटौती के ऑफर ला चुकी है। माना जा रहा है कि इंडिगो और जेट एयरवेज भी किराये में कमी की घोषणा जल्द कर सकती हैं।