कम आमदनी वाले भी ले सकेंगे होम लोन
मुंबई। निजी क्षेत्र में देश के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए 30 साल अवधि वाली होम लोन योजना पेश की है। एक्सिस बैंक द्वारा लाई गई 'आशा होम लोन' नामक यह योजना पहली बार मकान खरीदने वालों के लिए है। यह व्यक्ति की बजाय पूरे परिवार की आमदनी पर आधारित है। इसके तहत
By Edited By: Updated: Wed, 02 Apr 2014 06:19 PM (IST)
मुंबई। निजी क्षेत्र में देश के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक ने कम आमदनी वाले लोगों के लिए 30 साल अवधि वाली होम लोन योजना पेश की है।
एक्सिस बैंक द्वारा लाई गई 'आशा होम लोन' नामक यह योजना पहली बार मकान खरीदने वालों के लिए है। यह व्यक्ति की बजाय पूरे परिवार की आमदनी पर आधारित है। इसके तहत 8,000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह या इससे ज्यादा आमदनी वाले परिवार के सदस्य होम लोन ले सकेंगे। इस योजना के तहत छोटे शहरों में कम से कम एक लाख रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15 लाख रुपये तक का होम लोन मंजूर किया जाएगा। बड़े शहरों (10 लाख से ज्यादा आबादी वाले) में यह सीमा 25 लाख रुपये तक होगी। 90 फीसद तक लोन:
आशा होम लोन योजना फिक्स्ड और फ्लोटिंग, दोनों तरह की ब्याज दरों के साथ मुहैया कराई जाएगी। इसका फायदा नौकरीपेशा या स्वरोजगार वाले भारतीय ग्राहक ले सकेंगे। ग्राहक जिस मकान को खरीदना चाहते हैं, उसकी बाजार कीमत के 90 फीसद तक लोन इस योजना में मुहैया कराया जाएगा। सभी तरह की खरीदी पर मिलेगा:
यह होम लोन 325 वर्गफीट या इससे ज्यादा क्षेत्रफल का मकान खरीदने पर मिलेगा। यह लोन नए मकान खरीदने के लिए ही नहीं, बल्कि पुराने, तैयार या निर्माणाधीन मकानों को खरीदने या प्लॉट खरीदकर मकान बनाने के लिए भी दिया जाएगा।