एयरटेल से बात करने पर देने होंगे ज्यादा पैसे
2जी स्पेट्रमक नीलामी के बाद यह माना जा रहा था कि आगानी दिनों में टेलीकॉम ऑपरेटर्स कॉल की दरें बढ़ाएंगे। इसकी शुरुआत एयरटेल ने कर दी है। अब आप एयरटेल से कॉल करने पर ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हो जाइए। भारती एयरटेल ने मुंबई, दिल्ली में कॉल रेट बढ़ा दिए हैं। फिलहाल ये दरें प्रीपेड प्लान के तहत बढ़ाई
By Edited By: Updated: Thu, 27 Feb 2014 09:38 AM (IST)
नई दिल्ली। 2जी स्पेट्रमक नीलामी के बाद यह माना जा रहा था कि आगानी दिनों में टेलीकॉम ऑपरेटर्स कॉल की दरें बढ़ाएंगे। इसकी शुरुआत एयरटेल ने कर दी है। अब आप एयरटेल से कॉल करने पर ज्यादा पैसे देने के लिए तैयार हो जाइए। भारती एयरटेल ने मुंबई, दिल्ली में कॉल रेट बढ़ा दिए हैं।
फिलहाल ये दरें प्रीपेड प्लान के तहत बढ़ाई गई हैं। भारती एयरटेल ने दिल्ली में गोल्ड प्लान की दरें 33 फीसद बढ़ाकर 2 पैसे प्रति सेकेंड कर दिया है, वहीं मुंबई में 106 प्लान वाउचर की दरें भी 33 फीसद बढ़ाकर 40 पैसे प्रति मिनट कर दिया है। पढ़ें : .आखिर इनके पास कैसे पहुंचता है आपका मोबाइल नंबर? भारती एयरटेल 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद पहली कंपनी हैं जिसने कॉल दरें महंगी की है। टेलीकॉम कंपनियों ने पहले ही साफ कर दिया था कि 2जी स्पेक्ट्रम की नीलामी का बोझ वो ग्राहकों पर डालेंगे।