Move to Jagran APP

माइक्रोसॉफ्ट चेयरमैन पद से गेट्स को हटाने का दबाव

अमेरिकी आइटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के कुछ बड़े निवेशक कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। कंपनी के 20 सबसे बड़े निवेशकों में शुमार तीन निवेशक उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का दबाव बना रहे हैं। इन निवेशकों की दलील है कि गेट्स कंपनी में नई रणनीतियां अपनाने में बाधा डालते हैं और सी

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

न्यूयॉर्क। अमेरिकी आइटी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट के कुछ बड़े निवेशक कंपनी के संस्थापक बिल गेट्स के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं। कंपनी के 20 सबसे बड़े निवेशकों में शुमार तीन निवेशक उन्हें कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का दबाव बना रहे हैं। इन निवेशकों की दलील है कि गेट्स कंपनी में नई रणनीतियां अपनाने में बाधा डालते हैं और सीईओ को भी अहम बदलाव करने से रोकने के लिए उनके अधिकार सीमित करना चाहते हैं।

तीस साल पहले माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना करने वाले गेट्स के इन विरोधियों का कहना है कि चेयरमैन का ज्यादातर समय परोपकारी कार्यो में बीतता है। कंपनी में हिस्सेदारी घटने के बावजूद वे ज्यादा से ज्यादा अधिकार अपने पास रखना चाहते हैं। माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) स्टीव बामर पर पिछले कुछ वर्षो से कंपनी का प्रदर्शन और शेयर कीमत सुधारने का दबाव लगातार बढ़ा है। ऐसा पहली बार हुआ है जब बड़े शेयरधारकों ने गेट्स पर निशाना साधा है।

हालांकि, इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि कंपनी का निदेशक मंडल इन निवेशकों की इच्छा पर ध्यान देगा। सूत्रों के मुताबिक इन तीनों निवेशकों के पास कंपनी की करीब पांच फीसद हिस्सेदारी है। इनके नाम की जानकारी नहीं दी गई है। करीब 277 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण वाली माइक्रोसॉफ्ट में गेट्स की हिस्सेदारी घटकर 4.5 फीसद रह गई है। इसके बावजूद वह अब भी कंपनी के सबसे बड़े व्यक्तिगत शेयरधारक हैं। वर्ष 1986 में माइक्रोसॉफ्ट को शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने से पहले गेट्स की हिस्सेदारी 49 फीसद थी। गेट्स अपनी निर्धारित योजना के अनुरूप हर साल अपनी हिस्सेदारी में से आठ करोड़ शेयरों की बिक्री करते हैं। योजना के तहत वर्ष 2018 में कंपनी में गेट्स की कोई हिस्सेदारी नहीं रह जाएगी।

वर्ष 2000 में बामर को सीईओ की जिम्मेदारी सौंप गेट्स ने कंपनी में अपनी भूमिका घटा ली थी। इसके बाद वर्ष 2008 में अपने समाजसेवी संगठन मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने खुद को कंपनी के रोजमर्रा के कामकाज से भी अलग कर लिया था।