स्विस बैंकों का फरमान, 31 दिसंबर तक निकाल लें पैसा
विदेशी बैंकों में जमा भारत का कालाधन फिर देश में लाने की कोशिशों को बड़ा झटका लग सकता है। स्विस बैंकों ने अपने भारतीय ग्राहकों को फोन कर कहा है कि वे 31 दिसंबर तक अपना पैसा निकाल लें। बैंकों के प्रतिनिधियों ने मुंबई के तीन और दिल्ली के एक ग्राहक को फोन पर यह बात कही है। यदि भारत के काले कुबेर
By Rajesh NiranjanEdited By: Updated: Fri, 24 Oct 2014 12:16 PM (IST)
नई दिल्ली। विदेशी बैंकों में जमा भारत का कालाधन फिर देश में लाने की कोशिशों को बड़ा झटका लग सकता है। स्विस बैंकों ने अपने भारतीय ग्राहकों को फोन कर कहा है कि वे 31 दिसंबर तक अपना पैसा निकाल लें।
बैंकों के प्रतिनिधियों ने मुंबई के तीन और दिल्ली के एक ग्राहक को फोन पर यह बात कही है। यदि भारत के काले कुबेरों ने खातों से कालाधन निकाल लिया तो सरकार की कोशिशों पर पानी फिर जाएगा। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार विदेशी बैंक नियमों का उल्लंघन करने वाले भारतीय ग्राहकों से किनारा करने लगे हैं। ये बैंक भारत के कालेधन को लेकर किसी झमेले में नहीं पड़ना चाहते हैं। सूत्रों के अनुसार चार भारतीयों को उनकी स्विस बैंकों ने कहा है कि वे 31 दिसंबर तक अपनी रकम निकाल लें। इनमें से एक व्यक्ति दिल्ली का है और तीन मुंबई के हैं। कालेधन के मुद्दे पर मोदी सरकार और कांग्रेस के बीच जुबानी जंग जारी है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संप्रग के एक मंत्री का नाम होने के संकेत दिए हैं। इससे जर्मनी और स्विट्जरलैंड के बैंकों में संप्रग सरकार के कुछ मंत्रियों और कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों का काला धन जमा होने की आशंका बढ़ गई है।
सूची अगले हफ्ते संभव सरकार अगले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में विदेशों में कालाधन रखने वालों के नाम बताने जा रही है। सरकार ने जो सूची तैयार की है, उसमें 800 नाम हैं। सूत्रों के अनुसार पहले चरण में सरकार 136 लोगों की सूची सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी।