Move to Jagran APP

सीएनजी फिर हुई महंगी

आइजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने दिल्ली में सीएनजी के दामों में 3.70 रुपये किलो और एनसीआर क्षेत्र में 4.20 रुपये किलो का इजाफा किया है। कीमतों में यह इजाफा शनिवार मध्यरात्रि से लागू होगा। अब दिल्ली में सीएनजी 41.

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आइजीएल (इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड) ने दिल्ली में सीएनजी के दामों में 3.70 रुपये किलो और एनसीआर क्षेत्र में 4.20 रुपये किलो का इजाफा किया है। कीमतों में यह इजाफा शनिवार मध्यरात्रि से लागू होगा। अब दिल्ली में सीएनजी 41.90 रुपये किलो की बजाय 45.60 रुपये किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा व गाजियाबाद में 46.35 रुपये किलो की बजाय 51.55 रुपये किलो मिलेगी।

सीएनजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले कंपनी ने 25 जून को दिल्ली में सीएनजी के दामों में 2 रुपये की वृद्धि की गई थी। ढाई महीने बाद फिर से महंगी हुई सीएनजी को लेकर इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि सीएनजी कीमतों में बढ़ोत्तरी के लिए हम विवश हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार से आयात की जा रही 25 फीसद प्राकृतिक गैस की खरीद महंगी पड़ रही है। ऐसे में सीएनजी का ऑपरेशनल खर्च भी महंगा साबित हो रहा है।

आइजीएल ने जारी बयान में कहा है कि सीएनजी मूल्यों में वृद्धि के बाद भी इसका सफर ज्यादा महंगा नहीं हुआ है। तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो सीएनजी वाहनों का सफर पेट्रोल और डीजल से फिर भी सस्ता है। उन्होंने बताया कि राजधानी में सीएनजी की प्रतिदिन खपत करीब 22 लाख किलो है। उनके 277 सीएनजी फिलिंग स्टेशन राजधानी-एनसीआर क्षेत्र में स्थापित हैं।

सीएनजी के दाम बढ़ने से दिल्ली में बस और आटो का किराया बढ़ने का दबाव बढ़ जाएगा। जिससे पहले ही महंगाई से परेशान लोग और मुश्किल में पड़ जाएंगे।

पीएनजी भी हुई महंगी

रसोई घरों में आपूर्ति होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस की दरों में भी आइजीएल ने बढ़ोतरी कर दी है। दिल्ली में 23.50 रुपये प्रति स्टैंडर्ड घनमीटर मिलने वाले गैस के लिए अब 24.50 रुपये खर्चने होंगे।

गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर के मुकाबले पीएनजी गैस बहुत सस्ती पड़ती है। पर धीरे-धीरे इस गैस की कीमत भी सरकार थोड़ा-थोड़ा कर बढ़ाती जा रही है।