ऑटो एक्सपो 2014: आप देखेंगे नैनो से भी छोटी कार, कीमत 18-40 लाख!
पहली टाटा गु्रप में अपनी ड्रीम कार नैनो को ऑटो एक्सपो में पेश कर दुनिया को हैरान कर दिया था। नैनो सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार के नाम से मशहूर हो गई थी। लेकिन इस बार डीसी यानी दिलीप छाबड़िया नैनो से भी छोटी कार पेश करने जा रहे हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। डीसी भारत में एकमात्र ऐसे क
By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली। पहले टाटा गु्रप ने अपनी ड्रीम कार नैनो को ऑटो एक्सपो में पेश कर दुनिया को हैरान कर दिया था। नैनो सबसे छोटी और सबसे सस्ती कार के नाम से मशहूर हो गई थी। लेकिन इस बार डीसी यानी दिलीप छाबड़िया नैनो से भी छोटी कार पेश करने जा रहे हैं।
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। डीसी भारत में एकमात्र ऐसे कार डिजाइनर हैं जिनके कस्टमाइज कारों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोगों की इसी चाह के अनुरूप डीसी हर बार नई कारों को नये रूपों में डिजाइन कर पेश करते रहते हैं। लेकिन अब डीसी खुद को देश में एक लग्जरी वाहन निर्माता के तौर पर स्टेबलिश करने की फिराक में हैं। रतन टाटा का सपना होगा महंगा, जानें नई ड्रीम कार नैनो में क्या होगा खास पिछली बार दिल्ली ऑटो एक्सपो में डीसी ने देश की पहली सुपरकार डीसी अवंती को पेश किया था। इस कार को ऑटो एक्सपो के दौरान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लोगों के सामने प्रदर्शित किया था जिसे लोगों से खासी अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। इसी को देखते हुए डीसी इस बार 2014 ऑटो एक्सपो में दो नये मॉडलों को पेश करने की तैयारी कर रहें हैं। इन दोनों मॉडलों में से एक कनवर्टिबल एसयूवी होगी जिसमें कुल 4 सीटें शामिल होंगी। एक अंग्रेजी अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, डीसी ने बताया कि दोनों मॉडलो में से एक एसयूवी होगी और दूसरी छोटी कार होगी।
ये हैं 2014 में आने वाली सस्ती कारें! जानें क्या होगी इनकी कीमत डीसी की ये छोटी कार आकार में टाटा नैनो से भी छोटी होगी। निश्चय ही ये मॉडल लोगों को अपनी तरफ तेजी से आकर्षित करेगा क्योंकि टाटा नैनो पहले से ही आकार में काफी छोटी है और उससे भी छोटी कार को पेश कर डीसी को खासी लोकप्रियता हासिल होगी। भले ही डीसी की कार छोटी होगी लेकिन आप ये मत समझिएगा कि इनकी कीमत कम होगी। जी हां, चूकि डीसी अपनी कार में अत्याधुनिक तकनीकी और लग्जरी फीचर्स का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी ये कारें महंगी होंगी। हालांकि कीमत के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों की माने तो इन कारों की कीमत लगभग 18 लाख रुपये से लेकर 40 लाख रुपये के आस-पास होगी।
अब कौन खरीदेगा सीएनजी कार? एक साथ 25 सुपरकारों की होगी डिलीवरी डीसी इस ऑटो एक्?सपो को और भी खास बनाने के लिये 25 डीसी अवंती सुपरकारों की डिलीवरी करेंगे। आपको बता दें कि, ये वही कार है जिसे पिछली बार ऑटो एक्सपो में अमिताभ बच्चन ने पेश किया था। इस कार में कंपनी ने फोर्ड के 2.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्ट इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 240 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इसके अलावा ये कार महज 7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।