घरेलू व अंतरराष्टीय विमान किराया नौ फीसदी बढ़ा
मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घरेलू विमान किराए में 2
By Edited By: Updated: Tue, 18 Sep 2012 06:51 PM (IST)
नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घरेलू विमान किराए में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई है वहीं घरेलू व अंतरराष्टीय दोनों के यात्रा किराए में औसतन नौ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
अमेरिकन एक्सप्रेस बिजनेस ट्रेवल मॉनिटर की त्रैमासिक रपट के अनुसार त्रैमासिक आधार पर देश में घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय विमान किराए में औसतन नौ प्रतिशत की वृद्धि आई है। इसी अवधि में देश के भीतर घरेलू किराए में 29 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई। इसके अनुसार आलोच्य अवधि में घरेलू विमान किराए में त्रैमासिक आधार पर 29 प्रतिशत तथा साल दर साल आधार पर 11 प्रतिशत की तेजी आई। इस दौरान भारत से यूरोप, पश्चिम एशिया तथा अफ्रीका तथा एशिया प्रशात के भीतर किराए में पाच प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं अमेरिका के लिए किराए में दो प्रतिशत की तेजी आई।
इस अध्ययन में एशिया प्रंशात क्षेत्र से 370 शहरों को किराए में समीक्षा की गई है। इसमें आस्ट्रेलिया, जापान, चीन, हागकाग, भारत, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर तथा ताइवान को शामिल किया गया।मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर