Move to Jagran APP

जल्द आप इंटरनेट से भी कर सकेंगे फोन

दूरसंचार विभाग (डॉट) ने देश में इंटरनेट से फोन करने की विधिवत सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों से रिलायंस जियो इंफोकॉम और तिकोना जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है। इनके पास ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम पहले से ही मौजूद हैं। नए नियम

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दूरसंचार विभाग (डॉट) ने देश में इंटरनेट से फोन करने की विधिवत सेवाएं शुरू करने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके लिए विभाग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों से रिलायंस जियो इंफोकॉम और तिकोना जैसी कंपनियों को सबसे ज्यादा लाभ मिलने की उम्मीद है।

इनके पास ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम पहले से ही मौजूद हैं। नए नियमों के मुताबिक इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियां यूनिफाइड लाइसेंस के तहत ब्रॉडबैंड स्पेक्ट्रम से कॉल की सुविधा दे सकते हैं। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त फीस चुकानी होगी। इन कंपनियों ने पूरे देश में ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस यानी बीडब्ल्यूए स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए पहले ही मोटी फीस अदा की थी। अब इन्हें 1,658.57 करोड़ रुपये और चुकाने होंगे। इसके बाद ये कंपनियां इंटरनेट टेलीफोन सेवा देशभर में शुरू कर सकेंगी। मुकेश अंबानी की जियो और भारती एयरटेल की सब्सिडियरी वायरलेस बिजनेस सर्विसेज इंटरनेट के जरिये मोबाइल नेटवर्क पर कॉल्स का परीक्षण शुरू कर चुकी हैं। सरकार ने एकीकृत लाइसेंस (यूएल) के लिए नए नियम इस महीने की शुरुआत में जारी किए थे।