Move to Jagran APP

रघुराम की धुन पर बाजार हुआ मस्त

मुंबई। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की ओर से अर्थव्यवस्था और रुपये में सुधार के ताबड़तोड़ कदमों ने निवेशकों पर जादू कर दिया। गुरुवार को इसका असर विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार दोनों पर दिखा। इस दिन निवेशकों ने भारी लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 412 अंक उछल गया।

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)

मुंबई। रिजर्व बैंक के नए गवर्नर रघुराम राजन की ओर से अर्थव्यवस्था और रुपये में सुधार के ताबड़तोड़ कदमों ने निवेशकों पर जादू कर दिया। गुरुवार को इसका असर विदेशी मुद्रा और शेयर बाजार दोनों पर दिखा। इस दिन निवेशकों ने भारी लिवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 412 अंक उछल गया।

पढ़े : बाजार ने राजन पर जताया भरोसा

डॉलरों की बिकवाली से रुपया भी ताव खा गया। भारतीय मुद्रा में डॉलर के मुकाबले 106 पैसे की जोरदार मजबूती दर्ज हुई।

पढ़े : राजन के नये एजेंडे

पढ़े : सुब्बाराव का कांटों भरा सफर खत्म, अब राजन की बारी

इस दिन अंतर बैंक विदेशी मुद्रा बाजार में निर्यातक और डीलर डॉलर बेचते नजर आए। नतीजतन शुरुआत से ही रुपये में मजबूती रही। यह 66 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर खुला। ऊंचे में यह 65.54 रुपये प्रति डॉलर का स्तर छू गया। कारोबार के अंत में एक डॉलर की कीमत 66.02 रुपये पर बंद हुई। बीते दिन घरेलू मुद्रा में 56 पैसे का उछाल दर्ज हुआ था।

दलाल स्ट्रीट में दिखा जोश

राजन के आरबीआइ की कमान संभालते ही अर्थव्यवस्था में सुधार और ब्याज दरों में कमी की उम्मीद बलवती हो गई है। ग्रोथ पर नए गवर्नर का फोकस देख निवेशक जोश में आ गए हैं। इसी का नतीजा था कि गुरुवार को सेंसेक्स एक समय उन्नीस हजार का आंकड़ा पार कर गया।

हालांकि, कारोबारियों की छिटपुट मुनाफावसूली से बीएसई का यह संवेदी सूचकांक इस दिन 412.21 अंक की जोरदार तेजी के साथ 18979.76 पर बंद हुआ। यह इसका तीन हफ्ते का ऊंचा स्तर है। बीते दिन भी इसमें 333 अंक का उछाल आया था। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.85 अंक चढ़कर 5592.95 पर बंद हुआ।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक दिन पहले के बंद स्तर 18567.55 अंक के मुकाबले बढ़त के साथ 18857.60 पर खुला। नीचे में यह 18847.02 अंक तक गया। लिवाली के जोर से कारोबार के दौरान एक समय यह सूचकांक 19117.52 अंक की ऊंचाई छू गया। इस दिन आइटी, टेक्नोलॉजी और हेल्थकेयर को छोड़कर बीएसई के अन्य सभी सूचकांक तेजी पर बंद हुए। बैंकिंग शेयरों से जुड़े सूचकांक में 9.30 फीसद का उछाल आया। रीयल्टी, पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबलर और कैपिटल गुड्स कंपनियों के शेयरों को भी लिवाली का ज्यादा फायदा मिला। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 18 के शेयर चढ़े, जबकि 12 में गिरावट दर्ज हुई।