फेसबुक के संस्थापक की उम्र 29, हैसियत 29.7 अरब डॉलर
सोशल नेटवर्किग साइट का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ ही विज्ञापन बढ़ने से 2013 में फेसबुक का मुनाफा बढ़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट नेटवर्क ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा आठ गुना बढ़कर 52.3 करोड़ डॉलर हो गया। जिससे वर्ष के दौरान उसका मुनाफा बढ़कर 1.5 अरब डॉलर
By Edited By: Updated: Fri, 31 Jan 2014 09:52 AM (IST)
सनफ्रांसिस्को। सोशल नेटवर्किग साइट का इस्तेमाल करने वाले सदस्यों की संख्या बढ़ने के साथ ही विज्ञापन बढ़ने से 2013 में फेसबुक का मुनाफा बढ़ा है। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किग साइट नेटवर्क ने कहा कि चौथी तिमाही में उसका मुनाफा आठ गुना बढ़कर 52.3 करोड़ डॉलर हो गया। जिससे वर्ष के दौरान उसका मुनाफा बढ़कर 1.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया।
फेसबुक जल्द ही फेसबुक मैंसेजर और इंस्टाग्राम की तरह और एप्लीकेशन पेश करेगी। कंपनी ने अपनी चौथी तिमाही के परिणाम के बाद इस प्रकार के अन्य एप्लीकेशन पेश करने की घोषणा की। फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'हमसे कुछ अन्य चीजों पर ध्यान देने और मैंसेजर और इंस्टाग्राम जैसी कुछ अन्य एप्लिकेशन विकसित करने के संबंध में उम्मीद कर सकते हैं।' मैसेंजर की तरह और एप्लीकेशन लाएगा फेसबुक फेसबुक ने 2011 में मैंसेजर एप्लीकेशन पेश किया था, जबकि 2013 की अंतिम तिमाही में इसे अधिक उन्नत कर बनाया था। फेसबुक के मुख्य वित्तीय अधिकारी डेविड इंबर्समैन ने बताया था कि तीन माह में मैंसेजर उपयोगकर्ताओं की संख्या 70 फीसदी की बढ़ गई। उन्होंने कहा, 'हमने मैंसेजर को मुख्य एप्लीकेशन से अलग रखा था, इसलिए इसके उपयोगकर्ताओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी हुई।'
एप्स से पकड़ में आएंगे फर्जी फेसबुक एकाउंट फेसबुक के चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे के बाद कंपनी के शेयरों का भाव चढ़ने से संस्थापक और मुख्य कार्यकारी मार्क जुकरबर्ग की हैसियत 3.1 अरब डॉलर से बढ़कर 29.7 अरब डॉलर हो गया है। संपत्ति का आकलन करने वाली वैश्विक एजेंसी वेल्थ-एक्स के मुताबिक जुकरबर्ग की निवल संपत्ति बुधवार को 2013 की चौथी तिमाही के नतीजे की घोषणा के बाद उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है।