क्या बात है! सोनिया, सुषमा और नगमा की हो गई चांदी ही चांदी
आम चुनाव की लहर तो पूरे देश में देखी जा रही है। चुनाव के बाद किसी चांदी होगी और किसकी नहीं ये तो नतीजे ही बता सकते हैं। हां, लेकिन हम आपको इस बार चुनाव के मैदान में खड़ी महिला प्रत्याशियों की चांदी के बारे में जरूर बता सकते हैं। ये तो सभी जानते है कि चांदी का भाव तो पिछले कुछ सालों में काफी
By Edited By: Updated: Tue, 15 Apr 2014 11:12 AM (IST)
नई दिल्ली। आम चुनाव की लहर तो पूरे देश में देखी जा रही है। चुनाव के बाद किसी चांदी होगी और किसकी नहीं ये तो नतीजे ही बता सकते हैं। हां, लेकिन हम आपको इस बार चुनाव के मैदान में खड़ी महिला प्रत्याशियों की चांदी के बारे में जरूर बता सकते हैं। ये तो सभी जानते है कि चांदी का भाव तो पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। ऐसे में सोनिया गांधी हो या सुषमा स्वराज सभी की चांदी के भाव भी दोगुने से ज्यादा हो गये हैं।
प्रति किलो चांदी की कीमत मौजूदा समय में 43,000 रुपये के आसपास है। लोकसभा चुनाव लड़ने वाली अनेक दिग्गज महिला प्रत्याशियों द्वारा पेश किए गए चुनावी हलफनामों के विश्लेषण से उनके पास अच्छा-खासा सिल्वर एसेट्स होने की भी जानकारी सामने आई है। इनमें ज्वैलरी के साथ-साथ चांदी की बनी कई अन्य सामग्री भी शामिल हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास जितने भी चांदी की संपत्ति हैं, उनकी कुल कीमत महज पांच साल में करीब 21 लाख रुपये बढ़ गई है। सोनिया गांधी के पास 88 किलो चांदी है। इसकी कुल कीमत चालू वर्ष के दौरान बढ़कर 39.16 लाख रुपये हो गई है, जबकि वर्ष 2009 में इनका कुल मूल्य लगभग 18.37 लाख रुपये ही था। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावी हलफनामे से यह भी जानकारी मिली है कि उनके पास कुल चांदी अभी भी उतनी ही है जितनी वर्ष 2009 में थी। वहीं, सोनिया के पास 2,518 ग्राम सोना भी है जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है। उत्तर प्रदेश से आरएलडी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा नाहटा ने खुलासा किया है कि उनके पास फिलहाल डेढ़ किलो चांदी है, जिसकी कीमत 69,000 रुपये से ज्यादा है। वर्ष 2009 में उनके पास तकरीबन 30,000 रुपये मूल्य की ही चांदी थी। जया के पास 2000 ग्राम सोना भी है।
भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के नवीनतम चुनावी हलफनामे में बताया गया है कि उनके पास फिलहाल करीब 2.36 लाख रुपये मूल्य के 5.5 किलो चांदी की संपत्ति हैं, जबकि वर्ष 2009 में उनके पास लगभग 400 ग्राम चांदी ही थी। फिल्म अभिनेत्री नगमा ने अपने हलफनामे में बताय है कि उनके पास करीब 1.5 किलो चांदी है जिसकी कीमत लगभग 69,900 रुपये है। नगमा के पास 1848 ग्राम सोना भी है जिसकी लागत 48 लाख रुपये है। उन्होंने बताया है कि उनके पास 64 लाख रुपये के डायमंड भी हैं।