Move to Jagran APP

सब कुछ किया फिर भी नहीं बना अमीर, जाने ऐसा क्यों?

दिल्ली में रहने वाले रमेश अग्रवाल ने करीब 15 साल तक काम किया। उनकी कमाई भी अ'छी खासी थी और वह अपना निवेश भी बड़ी सावधानी के साथ करते थे। इसके बावजूद उन्होंने खुद से यही सवाल पूछा कि मैं उतना पैसे वाला क्यों नहीं हूं जितना मुझे होना चाहिए था? क्यों मैं आज भी मध्यम वर्ग के जाल से बाहर नहीं निकल पाया?

By Edited By: Updated: Mon, 30 Mar 2015 06:40 PM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली। दिल्ली में रहने वाले रमेश अग्रवाल ने करीब 15 साल तक काम किया। उनकी कमाई भी अच्छी खासी थी और वह अपना निवेश भी बड़ी सावधानी के साथ करते थे। इसके बावजूद उन्होंने खुद से यही सवाल पूछा कि मैं उतना पैसे वाला क्यों नहीं हूं जितना मुझे होना चाहिए था? क्यों मैं आज भी मध्यम वर्ग के जाल से बाहर नहीं निकल पाया? ये सवाल सिर्फ श्रीमान अग्रवाल साहब के मन में नहीं बल्कि उनके जैसे कई लोगों के मन में आता है। आखिर वह ऐसी कौन सी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से उनको मनचाहा मुकाम नहीं मिल पाता। वित्तीय सलाहकारों की नजर में कुछ ऐसी गलतियां सामने आई हैं जो आमतौर पर सभी करते हैं। यदि उनसे बच जाएं तो शिखर पर पहुंचना आसान हो सकता है।

पढ़ें : जरूरी बात! तलाक लेने वाले जरा यहां ध्यान दें.

क्या आप अचानक ही निवेश करने का निर्णय करते हैं?मान लीजिए आप आराम से सो रहे हैं और अचानक से एक आवाज के कारण आपकी आंख खुल जाती है, तो ऐसे में आप क्या करेंगे? हो सकता है वो बिल्ली हो या फिर चोर। डर के कारण आप तुरंत ही पास में रखी कोई चीज उठा लेंगे। आमतौर पर ऐसा ही होता है। अब सवाल है कि क्या आप निवेश योजना चुनते समय भी ऐसा ही करते हैं? यदि हां, तो हो सकता है कि आपका निवेश बेकार साबित हो। अचानक से किया गया निवेश आपको मनचाहा पैसा नहीं दे सकता।

पढ़ें : अमीर देशों में बेकार घूम रहे हैं युवा

इसके लिए आप अपने निवेश पोर्टफोलियो को बनाएं और उसपर कायम रहें। अपने पोर्टफोलियो को लिखते रहें। इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट को खरीदने और बेचने के लिए एक पैटर्न का इस्तेमाल करें।

ये है पत्‍ि‌नयों का 'आइपीएल' मैच, खेलें और सुधारें फाइनेंशियल हेल्थ

निवेश विकल्प चुनने से पहले आप कितनी देर तक सोचते हैं?मुंबई में रहने वाले अजीत वर्मा पिछले साल काफी समय तक परेशान रहे क्योंकि ऑफिस में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था। उनको पता चला कि उन्हें ब्लड प्रेशर की बीमारी हो गई है। कुछ महीने बाद उनका प्रदर्शन ठीक हो गया। किसी ने उनसे पुछा कि क्या बीपी की वजह से उनका शरीर कमजोर हो गया था। उन्होंने कहा नहीं। वह नमक नहीं खाने के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहे थे। जब उन्होंने सोचना बंद कर दिया तो उनकी काफी ताकत बच गई और उन्होंने अपने काम पर ध्यान केंद्रीत करना शुरू किया और उनका प्रदर्शन अच्छा हो गया। निवेश करने से पहले बहुत ज्यादा सोचना भी खराब हो सकता है।

आपकी शादी हुई हो या नहीं, आपके काम की हैं ये बातें, क्लिक करें

आप विभिन्न उत्पादों के अच्छी और खराब चीजों का विश्लेषण करें। अपनी जोखिम क्षमता के हिसाब से उत्पाद चुने। चुनने की जगह निवेश प्रक्रिया की प्लानिंग पर विचार करें।

कितनी जल्दी-जल्दी आप फैसले लेते हैं?कई निवेशकों को निवेश के बारे में सोचना अच्छा लगता है। वह अपने दोस्तों के साथ इसके बारे में चर्चा करते हैं, उनका विश्लेषण करते हैं और उनके बारे में पढ़ते हैं। सिर्फ सोचने, पढ़ने, चर्चा करने से निवेश का फल नहीं मिल सकता। आप फाइनेंशियल, इंवेस्टमेंट फैसलों को चुने और जब जरूरत हो उसे पुरा करें।

आप इन गलतियों और व्यवहारों को देखें और उससे किनारा करें। हो सकता है कि इसकी मदद से आपका अमीर बनने वाला सफर शुरू हो सके।